BNP NEWS DESK । Akhilesh Yadav visit to Varanasi समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को बनारसी अंदाज में नजर आए। सुबह काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई। इसके बाद काशी की गलियों में घूम-घूम कर प्रसिद्ध बनारसी व्यंजनों जैसै कचौड़ी, मलइयो और चाट आदि का स्वाद लिया। Akhilesh Yadav visit to Varanasi कचौड़ी-जलेबी का स्वाद चखने के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि कचौड़ी-सब्जी और जलेबी बनाने वाले मऊ-आजमगढ़ के हैं। ये हमारे क्षेत्र से चुनकर निकले हैं और जो चुनकर निकलेगा वह स्वाभाविक है अच्छा ही होगा। इसके बाद वो सारनाथ में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने पहुंचे। फिर वो एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
यहां समाजवादियों की फोटो नहीं लगाते हो
इससे पहले बीती शाम संकटमोचन मंदिर में दंडवत होने के बाद सपा अध्यक्ष अस्सी पर पप्पू की चाय की अड़ी पर पहुंचे थे। नींबू की चाय का लुत्फ उठाते हुए अखिलेश यादव ने रेसिपी भी पूछी। पप्पू ने बताया कि काला नमक, जीरा, नीबू के अलावा पानी खौलाते हैं और उसमें चीनी मिलाते हैं।
दुकान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो देखने के बाद सपा प्रमुख ने मजाकिया लहजे में पूछा कि यहां समाजवादियों की फोटो नहीं लगाते हो? कोई बात नहीं आज आपके सांसद के फोटो के साथ चाय पीते हैं। इस पर पप्पू ने कहा कि आप पहली बार आए हैं, अब आपकी भी फोटो लगेगी। सपा कार्यकर्ता दुकान के बाहर खड़े होकर हर-हर महादेव का जयघोष कर रहे थे।
आम जनता, एलआईसी और एसबीआई का पैसा डूब जाएगा
सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एक अडाणी सब पर भारी है। चाहे आप के गलत फैसले लेने के कारण दोस्त को बढ़ावा मिला हो लेकिन इस मुसीबत की घड़ी में तो उनको दोस्त का साथ देना चाहिए। इसी पर गाना बना है यह दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे। मुसीबत में दोस्त की पहचान होती है दोस्त को मुसीबत में साथ खड़ा होना चाहिए। आम जनता, एलआईसी और एसबीआई का पैसा डूब जाएगा।
सपा की कैबिनेट ने विश्वनाथ धाम निर्माण को मंजूरी दी थी
उन्होंने कहा कि मैंने बाबा से आशीर्वाद लिया है कि आम जनता का जीवन बेहतर हो। विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की नींव जब रखी गई थी उस समय सपा की सरकार थी। सपा की कैबिनेट ने विश्वनाथ धाम निर्माण को मंजूरी दी थी। चाहे वह जमीन अधिग्रहण का मामला हो या फिर निर्माण का।
इनके केंद्रीय मंत्री के कहने पर मैंने ठेका दिया और जो बिजली विश्वनाथ धाम में भूमिगत दिख रही है वह समाजवादियों की देन है। बाबा से बीजेपी वाले वोट मांगते हैं।
बाबा से यही मेरी प्रार्थना है कि भाजपा वालों की बात झूठी ना निकले अगर उन्होंने 27 लाख करोड़ इन्वेस्टमेंट की बात कही है उनकी मनोकामना पूरी हो और 5 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट काशी में हो।
मां गंगा से किया वादा पहले निभाए
मां गंगा से किया वादा पहले निभाए। पहले खबर आई थी कि यमुना में मछलियां मर गई थी, पानी पहले मरता है फिर मछलियां मरती हैं। आज सबसे चरम सीमा पर बेरोजगारी है, न्याय नहीं मिल रहा है महंगाई बढ़ती जा रही है , किसानों की आय दूनी नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा।
दर्शन करने के बाद सपा प्रमुख ने कचौड़ी गली स्थित राजाराम की दुकान पर लस्सी पी और कचौड़ी जलेबी खाया। इसके बाद पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव की बेटी की शादी में शरीक होने सारनाथ पहुंचे। नव दंपति को आशीर्वाद देने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हो गए।
The Review
Akhilesh Yadav visit to Varanasi
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को बनारसी अंदाज में नजर आए। सुबह काशी विश्वनाथ धाम में हाजिरी लगाई।
Discussion about this post