BNP NEWS DESK। cape town test रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे मैच में दक्षिण अफ्रीका पर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज करते हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। टेस्ट क्रिकेट के 147 वर्ष के इतिहास में 2522 मैचों में ये फेंके गए ओवरों के मामले में सबसे छोटा मैच रहा।
cape town test इस मैच की चार पारियों में केवल 106.2 ओवर ही फेंके गए। इससे पहले 1932 में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया टेस्ट सबसे छोटा मैच था जिसमें 109.2 ओवर डाले गए थे। इसमें आस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज की थी। रोचक है कि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी इस मैच की तरह ही तब 23.2 ओवर तक ही चली थी। भारत का यह तीसरा टेस्ट मैच था, जिसका परिणाम दो दिन में आया।
भारत की केपटाउन में सात प्रयासों में यह पहली जीत
भारत की केपटाउन में सात प्रयासों में यह पहली जीत थी, जिसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन के लिए याद रखा जाएगा। भारतीय तेज गेंदबाजी के अनमोल नगीने बुमराह ने गुरुवार की सुबह ऐसा खतरनाक स्पैल डाला कि दक्षिण अफ्रीका का मध्यक्रम चरमरा गया। एडन मार्करैम (106) के जुझारू शतक के बावजूद टीम लंच से ठीक पहले दूसरी पारी में 36.5 ओवर 176 रन पर ढेर हो गई।
इससे पहले, पहली पारी में सिराज के छह विकेटों के दम पर भारत ने अफ्रीकी टीम को केवल 55 रन पर आलआउट कर दिया था। दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।
सीरीज बराबर होने के साथ ही रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में ये कारनामा करने वाले दूसरे कप्तान बन गए। रोहित से पहले भारत ने महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में 2010-11 में यहां सीरीज ड्रा कराने में सफलता पाई थी। हालांकि दक्षिण अफ्रीका अब भी भारत के लिए अजेय किला बना हुआ है क्योंकि वह इस देश में अब तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। कप्तान रोहित के लिए बतौर कप्तान क्रिकेट के चार बड़े देश दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट जीतना शानदार भी है।
सबसे कम गेंदों में खत्म होने वाला टेस्ट मैच
गेंद, मुकाबला, स्थान, वर्ष
642, द. अफ्रीका बनाम भारत, केपटाउन, 2024
656, आस्ट्रेलिया बनाम द. अफ्रीका, मेलबर्न, 1932
672, वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1935
788, इंग्लैंड बनाम आस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1888
792, इंग्लैंड बनाम आस्ट्रेलिया, लार्ड्स, 1888
द. अफ्रीका में भारत की जीत
123 रन, जोहानिसबर्ग, 2006
87 रन, डबरन, 2010
63 रन, जोहानिसबर्ग, 2018
113 रन, सेंचुरियन, 2021
सात विकेट, केपटाउन, 2024
दो दिन में भारत की टेस्ट जीत
भारत बनाम द. अफ्रीका, केपटाउन, 2024
भारत बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018
भारत बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2020
The Review
cape town test
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे मैच में दक्षिण अफ्रीका पर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज करते हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।
Discussion about this post