BNP NEWS DESK। Shramjeevi scandal श्रमजीवी एक्सप्रेस विस्फोट कांड में मृत्युदंड की सजा पाए दोनों आतंकी नफीकुल विश्वास व हिलालुद्दीन उर्फ हिलाल को बुधवार देर रात लगभग साढ़े दस बजे कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस वज्र वाहन से प्रयागराज के नैनी जेल भेज दिया गया। इसके पूर्व सजा मिलने के बाद दोनों को बुधवार को शाम साढ़े पांच बजे जिला जेल ले जाया गया।
मृत्युदंड की पुष्टि के लिए प्रपत्रों को भी हाईकोर्ट भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई
Shramjeevi scandal बांग्लादेशी आतंकी हिलालुद्दीन उर्फ हिलाल व बंगाल के नफीकुल विश्वास के मामले में कोर्ट के आदेश पर मृत्युदंड की पुष्टि के लिए प्रपत्रों को भी हाईकोर्ट भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीद है एक-दो दिन में पत्रावली हाईकोर्ट भेज दी जाएगी।
श्रमजीवी विस्फोट कांड में ही पूर्व में मृत्युदंड की सजा पाए आतंकी ओबैदुर्रहमान व रोनी उर्फ आलमगीर पहले से ही नैनी जेल में बंद हैं। 2016 में जनपद न्यायालय से सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें नैनी जेल भेजा गया था। हाईकोर्ट में दोनों की पत्रावली लंबित है।
जेल में सामान्य रहे आतंकी, रात में खाया खाना
जेल अधीक्षक एसके पांडेय ने बताया कि कोर्ट से जेल आने के बाद दोनों सामान्य दिनों की तरह रहे। दोनों ने रात में खाना भी खाया। उनके चेहरे पर मृत्युदंड की सजा को लेकर कोई शिकन नहीं दिखी। उन्होंने बताया कि देररात कड़ी सुरक्षा में दोनों को जेल मैनुअल के अनुसार नैनी जेल स्थानांतरित कर दिया गया। वहां दोनों की आमद भी हो गई है।
आतंकी के परिजनों ने अधिवक्ता से की बात
सजायाफ्ता नफीकुल विश्वास के स्वजन ने अधिवक्ता ताजुल हसन से गुरुवार को फोन पर बात की। ताजुल हसन ने बताया कि परिजनों ने कहा कि हाई कोर्ट में अपील करने की तैयारी के लिए जल्द ही उनसे संपर्क करेंगे। फैसले की कापी दोनों को दी जा चुकी है।
The Review
Shramjeevi scandal
श्रमजीवी एक्सप्रेस विस्फोट कांड में मृत्युदंड की सजा पाए दोनों आतंकी नफीकुल विश्वास व हिलालुद्दीन उर्फ हिलाल को बुधवार देर रात लगभग साढ़े दस बजे कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस वज्र वाहन से प्रयागराज के नैनी जेल भेज दिया गया।
Discussion about this post