BNP NEWS DESK। US President Joe Biden अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल और हमास के बीच तीन सप्ताह से चल रही जंग के बीच गुरुवार को दावा किया कि इजरायल पर हमास के आतंकी हमले की एक वजह भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (भारत-मिडल ईस्ट-यूरोप इकोनामिक कारिडोर -आइएमईईसी) भी हो सकता है।
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इस महत्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा की
US President Joe Biden हाल ही में नई दिल्ली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इस महत्वाकांक्षी परियोजना की घोषणा की गई थी। इसके तहत पूरे क्षेत्र को रेलमार्ग के नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इस नए आर्थिक गलियारे को कई लोग चीन की बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआइ) के विकल्प के रूप में देखते हैं।
सात अक्टूबर को हमास आतंकियों ने इजरायल में हमला कर 1400 लोगों को मौत के घाट उतार डाला था। उसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई शुरू की है। बाइडन ने आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका विश्लेषण उनकी अपनी समझ पर आधारित है और इसके लिए उनके पास कोई सुबूत नहीं है।
बस मेरी अंतरात्मा यही कहती है कि उस प्रयास को धक्का पहुंचाने के लिए हमास ने ऐसा किया लेकिन हम क्षेत्र के एकीकरण के उस काम को पीछे नहीं छोड़ सकते। एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब बाइडन ने हमास द्वारा आतंकी हमले के संभावित कारण के रूप में आइएमईईसी का उल्लेख किया है।
आइएमईईसी की घोषणा जी-20 के दौरान संयुक्त रूप से भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ के नेताओं ने की थी। उन्होंने इस संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। इजरायल ने इस कारिडोर को एशिया के लिए काफी अहम बताया था। हालांकि वह इसमें सक्रिय सदस्य के तौर पर शामिल नहीं है।
बता दें कि इस गलियारे में एक पूर्वी गलियारा शामिल है जो भारत को खाड़ी क्षेत्र से जोड़ेगा और दूसरा उत्तरी गलियारा है जो खाड़ी क्षेत्र को यूरोप से जोड़ेगा। यह कारिडोर कुल छह हजार किलोमीटर लंबा होगा। इस कारिडोर के बनने के बाद भारत से यूरोप तक सामान पहुंचाने में करीब 40 प्रतिशत समय बचेगा। यूरोप तक आयात-निर्यात बेहद सुगम हो जाएगा।
The Review
US President Joe Biden
US President Joe Biden अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल और हमास के बीच तीन सप्ताह से चल रही जंग के बीच गुरुवार को दावा किया कि इजरायल पर हमास के आतंकी हमले की एक वजह भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (भारत-मिडल ईस्ट-यूरोप इकोनामिक कारिडोर -आइएमईईसी) भी हो सकता है।
Discussion about this post