BNP NEWS DESK। Rotary World Peace Square रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष कोलकाता निवासी शेखर मेहता ने अपने दो दिवसीय वाराणसी और मिर्जापुर के दौरे के दौरान वाराणसी हवाईअड्डे के पास स्थित रोटरी विश्व शांति चौराहा का अवलोकन किया और कहा कि आज पूरे विश्व को शांति व सद्भाव की बड़ी जरुरत है.
Rotary World Peace Square रूस व यूक्रेन युद्ध के 20 महीने से जारी रहने और कुछ वैश्विक शक्तियों के बीच वैचारिक संघर्ष को मानव जाति के लिए खतरनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को एकजुट होकर रहना होगा. रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल द्वारा गतवर्ष स्थापित यह सुंदर चौराहा हम सबको विश्व शांति और सद्भाव का बड़ा सन्देश देता है.
वैश्विक साक्षरता के लिए कार्यरत
उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया के रोटरी सदस्य देशों की सीमा से ऊपर उठकर अब वैश्विक साक्षरता के लिए कार्यरत हैं. भारत और दुनिया से पोलियो की समाप्ति के बाद अब शिक्षा, पर्यावरण, कुपोषण और लैंगिक समानता जैसे विषयों पर हमारा विशेष ध्यान है. भारत को एक शिक्षित राष्ट्र बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कोशिशें जारी है जिसमें रोटरी भारत सरकार के साथ मिल कर काम कर रहा है.
प्रारम्भ में रोटरी चौराहे पर पहुँचने पर मंडल सचिव रो. देव प्रमोद अग्रवाल, रो. दिनेश गर्ग और रो. अजीत मेहरोत्रा ने शेखर मेहता और उनकी धर्मपत्नी राशी मेहता का स्वागत व अभिनन्दन किया. ज्ञात हो कि इस चौराहे का उद्घाटन गत वर्ष जून माह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा किया गया था.
शेखर मेहता ने काशी विश्वनाथ मंदिर व मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया
अपने दौरे में शेखर मेहता ने काशी विश्वनाथ मंदिर व मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया और मिर्जापुर में मंडलाध्यक्ष सुनील बंसल के नेतृत्व में पब्लिक इमेज व साक्षरता विषय पर आयोजित रोटरी अंतरनगरी संगोष्ठी को संबोधित किया जिसमें 43 शहरों के 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया
The Review
Rotary World Peace Square
Rotary World Peace Square रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष कोलकाता निवासी शेखर मेहता ने अपने दो दिवसीय वाराणसी और मिर्जापुर के दौरे के दौरान वाराणसी हवाईअड्डे के पास स्थित रोटरी विश्व शांति चौराहा का अवलोकन किया
Discussion about this post