BNP NEWS DESK। Saraswati Swimming Association सरस्वती स्विमिंग एसोसिएशन दरभंगा घाट की ओर से आयोजित दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को कई मुकाबले हुए। 100 मीटर बैक स्ट्रोक बालक ओपन में सत्यम साहनी ने जीत हासिल की। कार्तिक साहनी दूसरे व अजय साहनी तीसरे स्थान पर रहे।
Saraswati Swimming Association इसी वर्ग के मुकाबले में वारिस पटेल ने सबको पीछे छोड़ा। गौरव गुप्ता को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। तीसरे स्थान पर श्रेयांस यादव रहे। 100 मीटर बटर फ्लाई पुरुष ओपन में रामाशीष यादव पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर सत्यम साहनी व आकाश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग में खुशी सबसे आगे रहीं। पुर्वासा मिश्रा को दूसरा स्थान हासिल हुआ। रिया पटेल को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। बालक वर्ग में गौरव सेनगुप्ता को जीत को जीत मिली। वारिस पटेल दूसरे स्थान पर रहे और श्रेयांस यादव तीसरे स्थान पर रहे। दस मीटर बालक में रुद्र किशोर चटर्जी जीते।
कर्नल मेहरोत्रा को दूसरा स्थान मिला। मानस शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में गंगाश्री की उपाधि सत्यमा साहनी को मिली। महिला वर्ग की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मुस्कान पटेल रहीं।
स्टेट तैराकी चैंपियनशिप में अनुराग ने खिताब जीता
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित 64वीं सीनियर यूपी स्टेट तैराकी एक्वेटिक प्रतियोगिता में वाराणसी के अनुराग आर सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण पदक के साथ व्यक्तिगत चैंपियनशिप का खिताब जीता। निक्की साहनी को 100 मीटर बैक स्ट्रोक में तृतीय व दो सौ मीटर बैक स्ट्रोक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
राजू साहनी, रोहित यादव, किशन बिंद, अंकित शर्मा व अनुराग सिंह के पांच स्वर्ण पदक के साथ ही वाराणसी मंडल को टीम चैंपियनशिप की ट्राफी प्राप्त हुई। अनुराग सिंह ने पुरुष दो सौ मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक व दो सौ मीटर फ्री स्टाइल में नया रिकार्ड बनाया। अनुराग का चयन जापान में होने वाली विश्व कप ओपेन वाटर स्वीमिंग चैंपियनशिप 2023 में भारतीय टीम में किया गया है।
सभी तैराक प्रशिक्षक कनाई चंद्र तलापात्र, सिगरा स्टेडियम, तैराकी संघ के सचिव शंभू प्रसाद व बीएचयू तरणताल डायरेक्टर डा. कविता वर्मा के नेतृत्व में प्रशिक्षण लेते हैं।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान सभासद चंद्रनाथ मुखर्जी, अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा, सोमा राय चौधुरी आदि रहीं। अध्यक्षता डीएस चटर्जी व संचालन विजय शाह ने किया।
The Review
Saraswati Swimming Association
Saraswati Swimming Association सरस्वती स्विमिंग एसोसिएशन दरभंगा घाट की ओर से आयोजित दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को कई मुकाबले हुए।
Discussion about this post