बीएनपी न्यूज डेस्क। WhatsApp में हाल के दिनों में कई नए फीचर ऐड हुए हैं। इनमें से कुछ फीचर और ट्रिक ऐसे भी हो सकते हैं, जिनके बारे में आपको पता न हो। WhatsApp चैटिंग उस वक्त और मजेदार हो जाती हैए जब हमें ऐप के कुछ secret tricks के बारे में पता होता है। इसीलिए यहां हम आपको WhatsApp के कुछ खास फीचर्स और ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैंए जिनकी मदद से आप अपने चैटिंग के मजे को दोगुना कर सकते हैं।
बिना प्राइमरी फोन अलग-अलग डिवाइसेज पर चलाएं WhatsApp
WhatsApp आजकल यूजर्स को मल्टी.डिवाइस बीटा प्रोग्राम ऑफर कर रहा है। इस ऑप्शन को आप सेटिंग्स में जाकर स्पदामक सेक्शन में देख सकते हैं। इस ऑप्शन की मदद से WhatsApp यूजर बिना फोन को कनेक्ट रखे दूसरे डिवाइस पर WhatsApp यूज कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर एक बार में अधिकतम 4 डिवाइसेज को कनेक्ट कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को प्राइमरी फोन में इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी वॉट्सऐप वेबए डेस्कटॉप और पोर्टल में वॉट्सऐप चैटिंग करने की सुविधा देता है। अगर 14 दिन तक आपका मेन डिवाइस डिस्कनेक्टेड रहता हैए तो लिंक्ड डिवाइसेज से आपका वॉट्सऐप अकाउंट ऑटोमैटिकली लॉगआउट हो जाएगा।
बनाएं कस्टमाइज्ड स्टिकर्स
WhatsApp में अब यूजर अपनी पसंद के स्टिकर क्रिएट कर सकते हैं। इस फीचर को आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है और यह WhatsApp के स्टिकर सेक्शन ऑप्शन में मौजूद है। स्टिकर क्रिएट करने के लिए यूजर को किसी भी WhatsApp चैट को ओपन करके पेपरक्लिप आइकन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप यहां किसी भी फोटो को अपलोड करके कस्टमाइज स्टिकर बना सकते हैं। खास बात है कि इस फीचर के साथ WhatsApp कुछ एडिटिंग टूल्स भी दे रहा है। इनकी मदद से आप कस्टमाइज किए गए स्टिकर में आउटलाइन बनाने के अलावा उसे क्रॉप भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो उसमें ईमोजी और टेक्स्ट भी ऐड कर सकते हैं। WhatsApp का यह फीचर अभी वेब वर्जन के लिए आया है।
सीधे लैपटॉप या डेस्कटॉप में डाउनलोड करें सारे फोटो
अगर आपके WhatsApp पर एक साथ ढेर सारे फोटो सेंड कर दिए गए हैं तो आप उन्हें सीधे अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में सेव कर सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp वेब की जरूरत पड़ेगी। अब आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर वॉट्सऐप वेबलिंक ओपन करके उस चैट या ग्रुप में जाइए जिसने आपको फोटो सेंड की है। अब चैट विंडो में जाकर उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आपको यहां मीडिया सेक्शन दिखेगा। इसके बाद अपने कर्सर को किसी एक फोटो पर ले जाकर टिक मार्क करें और फिर सारी तस्वीरों को सिलेक्ट कर लें।
डिलीट हो चुकीं WhatsApp chat को कैसे रिस्टोर करें
प्रक्रिया के ठीक से काम करने के लिएए आपके WhatsApp अकाउंट का बैकअप ऑप्शन इनेबल होना चाहिए। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं को दिन में एक बार, सप्ताह में एक बार या महीने में एक बार बैकअप चैट करने की अनुमति देता है। हर दिन WhatsApp chat का बैकअप लेना बेहतर है। डिलीट हो चुकीं चैट्स को रिस्टोर करने के लिएए आपको बस फीचर को इनेबल करना होगा और बैकअप ऑप्शन का चयन करना होगा जो आपको सबसे अच्छा लगता है।
Discussion about this post