BNP NEWS DESK | Tent City वाराणसी की टेंट सिटी में शादियों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। 8 फरवरी की पहली बुकिंग हो भी गई है। जगह के लिए 5 लाख रुपए और प्रति प्लेट खाने का रेट 1500 रुपए चुकाना होगा। यानी कि यदि शादी में 250 मेहमान आ रहे हैं तो आपको टोटल 8 लाख 75 हजार रुपए Tent City को जमा करने होंगे।
इन खर्चाें में आपको मंडप, डेकोरेशन, द्वार पूजा स्थल और बारात घर का खर्च भी शामिल है। वहीं, मेहमानों को ठहराने के लिए कॉटेज बुकिंग, म्यूजिक, लाइट, बग्घी और मेकअप के नॉर्मल रेट के हिसाब से पैसे लगेंगे।
गंगा किनारे होने वालीं ये शादियां आध्यात्मिक हों
Tent City के जनरल मैनेजर वरुण कुमार पांडेय ने कहा, ”बारात भी निकाली जाएगी। बारातियों के स्वागत में रेड कार्पेट बिछाई जाएगी। गंगा किनारे होने वालीं ये शादियां आध्यात्मिक होंगी।
इसमें बहुत धूम-धड़ाका या शोर-शराबा नहीं होगा। इससे पहले गंगा में क्रूज से शादियों की बुकिंग्स हो रहीं थीं। अब रेत पर बनी टेंट सिटी भी शानदार डेस्टिनेशन बनने जा रहा है।”
शादी की सजावट में दिखेगा काशी का अक्स
मैनेजर वरुण ने आगे बताया कि शादी के आसपास का एंबियंस और सजावट काशी के अध्यात्म और धर्म नगरी का अक्स दिखाएगा। आपको काशी का शास्त्रीय संगीत और साथ में गंगा की मौज भी मिलेगी।
गंगा को साक्षी मानकर लेंगे 7 फेरे
शादी के जोड़े गंगा को साक्षी मानकर 7 फेरे लेंगे। टेंट सिटी में बड़े हॉल के अलावा मंडपम होगा, जहां से आपको गंगा की धारा और घाटों का खूबसूरम नजारा मिलेगा। यहां पर शादी में शरीक होने आए मेहमानों को रिफ्रेशमेंट दिए जाएंगे।टेंट सिटी के व्यवस्थापकों का मानना है कि देश के साथ ही विदेशी बुकिंग भी होने के आसार हैं।
इससे काशी की अलग छवि दुनिया भर में तैयार होगी। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोगों के वाराणसी आने से यहां पर्यटन उद्योग के बढ़ने से लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। सरकार ने भी टेंट सिटी के पर्यटकों को आकर्षक स्कीम देने का सुझाव दिया है, जिससे अधिक से अधिक पर्यटक यहां आ सके।
The Review
Tent City
Tent City वाराणसी की टेंट सिटी में शादियों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। 8 फरवरी की पहली बुकिंग हो भी गई है। जगह के लिए 5 लाख रुपए और प्रति प्लेट खाने का रेट 1500 रुपए चुकाना होगा।
Discussion about this post