BNP NEWS DESK | Tent City गंगा पार रेती में बन रही टेंट सिटी में पर्यटक वाराणसी को देख व महसूस कर सकेंगे। इसके लिए काशी की ऐतिहासिकता व आध्यात्मिकता पर आधारित वृत्तचित्र एलइडी पर प्रदर्शित किया जाएगा। प्रवेग कम्यूनिकेशन की ओर से इसके लिए काटेज के बीच में लगभग 50 एलइडी लगाने की तैयारी है। इस पर धर्म, शिक्षा, मंदिर, घाट समेत काशी से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों व उनका इतिहास भी दिखाया जाएगा। काशी की सांस्कृतिक, धार्मिक व ऐतिहासिक गतिविधियां भी प्रदर्शित होंगी।
गूंजेगी कजरी-ठुमरी
Tent City में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें बनारस के शास्त्रीय व उपशास्त्रीय संगीत को प्रदर्शित किया जाएगा। ठुमरी, दादरा के साथ ही मीरजापुर की कजरी भी खास होगी। प्रवेग कम्यूनिकेशन के जनरल मैनेजर वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि टेंट सिटी में काशी की संस्कृति, धार्मिकता व ऐतिहासिकता को एलइडी पर प्रदर्शित किया जाएगा। रेस्टोरेंट में बनारसी व्यंजन रखे जाएंगे।
बनारसी खानपान का इंतजाम
टेंट सिटी में खानपान भी बनारसी होगा। इसमें कचौड़ी-जलेबी के साथ मलइयो व मिठाइयां तो होंगी ही बनारस के अन्य पकवान भी खिलाए जाएंगे।
टेंट सिटी में फ्लोटिंग जेटी पर बनेगा बाथ कुंड
पूर्वांचल में पर्यटन को नई ऊंचाई देने के लिए काशी में गंगा के पूर्वी तट पर तंबुओं का शहर बसाया जा रहा है। इस टेंट सिटी के जरिए पर्यटक काशी को नए ढंग से देखेंगे। वहीं, काशी की धार्मिक और अध्यात्मिकता को भी आत्मसात करें। पर्यटकों के लिए यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही गंगा में आस्था की डुबकी लगाने का अवसर मिलेगा। इसके लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके लिए फ्लोटिंग बाथ जेटी बनाई जा रही है, जिससे पर्यटक गंगा में सुरक्षित तरीके से आस्था की डुबकी लगा सकें। 15 जनवरी से शुरू हो रही टेंट सिटी में होटल की तरह सभी लग्जीरियस सुविधाएं होंगी।
मकर संक्रांति से टेंट सिटी में रहेंगे पर्यटक
वाराणसी विकास प्राधिकरण के मुताबिक मकर संक्रांति से टेंट सिटी में आने वाले पर्यटक रहने लगेंगे। इसके लिए दो कार्यदायी संस्थाएं तेजी से काम रही हैं। पूरे टेंट सिटी में पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। पर्यटन की नई पहचान बन रहे टेंट सिटी में फ्लोटिंग जेटी पर बाथ कुंड बनाया रहा है।
टेंट सिटी के एक क्लस्टर का निर्माण करा रही लल्लू जी एंड संस के हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि तीर्थाटन करने वाले और अन्य पर्यटक गंगा में स्नान करना चाहते हैं, इसलिए उनको सुरक्षित डुबकी लगाने के लिए फ्लोटिंग बाथ कुंड बनाया जा रहा है। इसमें एक साथ 20 से 25 लोग स्नान कर सकते हैं। दो क्लस्टर में निर्माण कर रही टेंट सिटी प्रावेग कम्युनिकेशंस (इंडिया) लिमिटेड की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर प्रोलिना बराड़ा ने बताया कि 20 फीट चौड़ा और 20 लंबा फ्लोटिंग बाथ कुंड बनाया जा रहा है, जो हर उम्र के लोगों को देखते हुए पूरी तरह सुरक्षित होगा।
काशी की परंपराओं का रखा ख्याल
टेंट सिटी बसा रही दोनों ही कंपनियों ने अपने अपने-अपने पैकेज में काशी की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू कराने के साथ ही बनारसी खान-पान भी परोसेगी। टेंट सिटी में स्पा, गेमिंग जोन, योगा और हार्स राइडिंग आदि जैसी कई परंपरागत सुविधाएं मिलेगी।
The Review
Tent City
Tent City गंगा पार रेती में बन रही टेंट सिटी में पर्यटक वाराणसी को देख व महसूस कर सकेंगे। इसके लिए काशी की ऐतिहासिकता व आध्यात्मिकता पर आधारित वृत्तचित्र एलइडी पर प्रदर्शित किया जाएगा।
Discussion about this post