BNP NEWS DESK | Gyanvapi Case ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े छह मामलों की सुनवाई गुरुवार को सिविल जज (सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट ) महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में हुई। प्रतिवादी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद ने लिखित जवाब दाखिल करने के लिए उन साक्ष्यों की मांग की, जिनका जिक्र वादियों ने मुकदमों में किया है।
दस्तावेज का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया
Gyanvapi Case अंजुमन इंतेजामिया के वकीलों ने कहा कि वादीगण ने ऋग्वेद, वेदांत, औरंगजेब के फरमान मशीर आलमगीरी, हिस्ट्री आफ बनारस व आराजी संख्या 9130 का जिक्र किया है। इसमें से किसी भी दस्तावेज का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है। दस्तावेजों का अवलोकन किए बिना जवाबदेही दाखिल किया जाना संभव नहीं है। ऐसे में वादियों कों सभी दस्तावेज दाखिल करने का निर्देश देते हुए जवाब देने के लिए हमें समय दिया जाए।
सभी मामलों में अगली सुनवाई के लिए अलग-अलग तारीख दी
अदालत ने सभी मामलों में अगली सुनवाई के लिए अलग-अलग तारीख दे दी हैं। इनमें भगवान आदि विश्वेश्वर की ओर से विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री किरन सिंह के मुकदमे और अविमुक्तेश्वर भगवान की ओर से दिल्ली निवासी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता व खजुरी निवासी अजीत सिंह की तरफ से दाखिल वाद पर अगली सुनवाई 21 जनवरी को ही होगी। पर्यावरणविद प्रभुनारायण के प्रार्थना पत्र पर 17 जनवरी को सुनवाई होगी।
ज्योर्तिलिंग आदिविश्वेश्वर विराजमान की ओर से अनुष्का तिवारी व इंदु तिवारी के प्रार्थना पत्र पर 18 जनवरी को सुनवाई होगी। विश्व हिंदू महासमिति के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा की तरफ से दाखिल वाद पर सुनवाई के लिए 16 फरवरी की तारीख तय की गई है। लोहता निवासी मुख़्तार व अन्य की तरफ से दाखिल वाद पर 17 जनवरी को सुनवाई होगी।
ज्ञानवापी परिसर में मंदिर निर्माण के मामले में अगली सुनवाई 25 जनवरी को
ज्ञानवापी परिसर में मंदिर निर्माण और हिंदुओं को पूजा-पाठ का अधिकार देने को लेकर 1991 में दायर मुकदमे में सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्टट्रैक) महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत ने अग्रिम सुनवाई के लिए अगली तारीख तय कर दी। ज्ञानवापी परिसर का राडार तकनीक से सर्वेक्षण कराने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में बहस पूरी हो चुकी है और निर्णय आना है। इसे दृष्टिगत रखते हुए अदालत ने उक्त लंबित मुकदमे में अग्रिम सुनवाई के लिए 25 जनवरी की तारीख तय कर दी।
The Review
Gyanvapi Case
Gyanvapi Case ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े छह मामलों की सुनवाई गुरुवार को सिविल जज (सीनियर डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट ) महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में हुई।
Discussion about this post