BNP NEWS DESK। Rubika Murder Case झारखंड के साहिबगंज जिला के बोरियो में आदिम जनजाति की महिला रुबिका पहाड़िया की हत्या कर उसके टुकड़े-टुकड़े किये जाने के मामले ने देश भर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। मालूम हो कि दिलदार अंसारी द्वारा आदिम जनजाति महिला से शादी कर कुछ दिनों के बाद ही हत्या कर 12 टुकड़ों में काटने का मामला सामने आया है। रुबिका हत्याकांड में अब तक हुई जांच में पता चला है कि रुबिका की पहले गला दबाकर हत्या की गई और बाद में उसके शव को टुकड़ों में काटा गया है।
दिलदार के मामा और उसके दोस्त ने दिया हत्या को अंजाम
बताया जा रहा है कि रुबिका की गला दबाकर हत्या उसके पति दिलदार अंसारी के मामा मोइनुद्दीन अंसारी ने की है। इसके बाद शव को मामा के दोस्त मैनुल अंसारी के घर ले जाया गया क्योंकि मोइनुद्दीन के घर पर उतनी जगह नहीं थी कि एक लाश को बोटियों में काटा जा सके।
मैनुल के घर पर पहले प्लास्टिक बिछाकर शव को रखा गया, फिर उसके टुकड़े किए गए। लोहे के जिन धारदार हथियारों से शव को काटा गया था उन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके अलावा, इस दौरान एक इलेक्ट्रिक कटर के इस्तेमाल की भी बात सामने आई थी, जो अभी तक पुलिस के हाथ लगी है।
फरार आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस
Rubika Murder Case रुबिका की बेदर्दी से हुई हत्या से उसके गांव के लोगों में आक्रोश है। सभी आरोपितों की फांसी की मांग कर रहे हैं। इस बीच, दिलदार अंसारी, उसकी मां मरियम निशा व उसके मामा मोइनुद्दीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में अब तक नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि दिलदार का मामा मोइनुद्दीन और मैनुल अब भी फरार है। पुलिस की टीम इनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रहे हैं।
आज होगा रुबिका का अंतिम संस्कार
इधर, रुबिका का शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की शाम बोरियो थाना लाया गया। शव रात भर थाने में रहा। आज दोपहर के करीब शव को ताबूत में रखकर गांव भेजा गया, जहां रुबिका के परिजन ताबूत को घेरकर फूट-फूटकर रोने लगे।
गौरतलब है कि उपायुक्त रामनिवास यादव, बोरियो बीडीओ दिलीप टुडू, थाना प्रभारी जगन्नाथ पान भी मौके पर मौजूद हैं। इनकी मौजूदगी में ही गोडा पहाड़ में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रशासन की ओर से स्वजनों को आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है।
Discussion about this post