BNP News Desk। Mukhtar Ansari यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार में इन दिनों मुख्तार अंसारी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। संपत्ति कुर्क करने और कोर्ट में पेशी का क्रम जारी है। इस बीच शुक्रवार को गाजीपुर के दर्जी टोला स्थित Mukhtar Ansari का रिहायशी मकान, सांसद अफजाल अंसारी सहित तीन लाेगों की भू-संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क कर दिया। तीनों संपत्ति की कीमत दो करोड़ 50 लाख 11 हजार रुपये है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे स्वयं इस कार्रवाई को लीड कर रहे थे। बताया कि यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर की गई है। इस दौरान भारी संख्या में फोर्स तैनात रही।
शासन के एंटी माफिया अभियान के तहत मुख्तार अंसारी, उसके स्वजन व करीबियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में प्रशासन व पुलिस की टीम इनके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को चिह्नित कर रही है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे ने बताया कि माफिया मुख्तार अंसारी का नगर के यूसुफपुर दर्जी मोहल्ला स्थित रिहायशी मकान को कुर्क किया गया है। मकान पर लगे ताला को तोड़कर अपना ताला लगाकर सील किया। इसकी कीमत 25 लाख 11 हजार रुपये है। वहीं काजू उर्फ शहनवाज उर्फ काजू कुरैशी द्वारा अवैध तरीके से खरीदी गई 40 लाख रुपये कीमत की 123.264 वर्ग मीटर भूमि, सांसद अफजाल अंसारी की एक करोड़ 85 लाख रुपये की 0.326 हेक्टेयर भूमि को कुर्क किया गया है। एसडीएम हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह, सीओ सदर गौरव कुमार, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा सहित कई थानों की पुलिस व पीएसी के जवान शामिल रहे। छतों पर भी हथियारबंद पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।
आरोप पत्र तय करते हुए 30 सितंबर की तिथि गवाही के लिए नियत की
मऊ में मन्ना सिंह हत्याकांड के चश्मदीद गवाह के दोहरे हत्याकांड व लेटर पैड पर की गई असलहा के लाइसेंस की पैरवी के मामले में गुरुवार को अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट नंबर एक व एमपी-एमएलए की विशेष अदालत न्यायाधीश दिनेश चौरसिया की कोर्ट में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी सहित तीन की पेशी हुई। फर्जी असलहा के मामले में कोर्ट ने आरोप पत्र तय करते हुए 30 सितंबर की तिथि गवाही के लिए नियत कर दी। वहीं दोहरे हत्याकांड के मामले में तीन अक्टूबर की तिथि तय की गई है।
The Review
Mukhtar Ansari
यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार में इन दिनों मुख्तार अंसारी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
Discussion about this post