Bnp News Desk। Ankita Murder Case एकतरफा प्यार में मुस्लिम युवक शाहरुख द्वारा जिंदा जलाई गई हिंदू छात्रा अंकिता मर्डर केस की जांच में अब सीआईडी और एफएसएल टीम की इंट्री हो गई है। आज इस केस की जांच के लिए सीआईडी और एफएसएल की टीम अंकिता के घर पहुंची। दोनों जांच टीमों के अधिकारियों ने बारीकी से अंकिता के घर से सबूत जमा किए। इधर इस मामले में जांच अधिकारी नूर मुस्तफा पर भी गाज गिरी है। झारखंड सहित पूरे देश में दुमका की बेटी अंकिता की मौत पर बवाल मचा हुआ है। देश भर से लोग अंकिता की मौत से गुस्से में हैं। सभी एक स्वर में हत्यारे के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि ऐसे आरोपी को बीच चौराहे पर खड़ाकर गोली मार देना चाहिए।
अंकिता मर्डर केस की जांच कर रहे एसडीपीओ नूर मुस्तफा को इस केस से हटा लिया गया है। नूर मुस्तफा पर आरोपी को बचाने का आरोप लग रहा था। जिसके बाद दुमका के एसपी ने नूर मुस्तफा को इस केस से हटा लिया। इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है। जो मामले की छानबीन में जुटी है। इधर झारखंड हाईकोर्ट के साथ-साथ राष्ट्रीय महिला आयोन ने भी इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है।
हाईकोर्ट ने डीजीपी व गृह सचिव को किया तलब
झारखंड हाईकोर्ट ने अंकिता मर्डरकेस में संज्ञान लेते हुए डीजीपी और गृह सचिव को तलब किया है। साथ ही हाईकोर्ट ने अंकिता के परिवार को सुरक्षा देने का निर्देश भी दिया। बताते चले कि अंकिता का परिवार मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रहता है। आरोपी के मुस्लिम होने के कारण उनपर खतरा बना था। हालांकि अब कोर्ट ने पुलिस को अंकिता के परिवार को सुरक्षा देने का निर्देश दे दिया है।
इधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए अपनी दो सदस्यीय टीम को रांची जाने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की ये दो सदस्यीय टीम आज शाम ही रांची के लिए रवाना होगी। वहां पहुंचने पर महिला आयोग की टीम अंकिता के परिजनों के साथ मामले की छानबीन में जुटे अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी।
सरयू राय ने कहा- बीच चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए
Ankita Murder Case इधर इस जघन्य केस में राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि ऐसे आरोपी को बीच चौराहे पर खड़ाकर गोली मार देना चाहिए। बताते चले कि सरयू राय पहले झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता थे। लेकिन पिछले चुनाव में रघुवर दास से मनमुटाव होने पर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।
क्या है मामला
Ankita Murder Case झारखंड के दुमका में रहने वाली अंकिता सिंह को जलाकर मार डाला गया था. आरोप है कि शाहरुख, अंकिता से एकतरफा प्यार करता था। ऐसे में अंकिता ने जब इनकार किया तो 23 अगस्त की सुबह चार बजे शाहरुख अपने दोस्त के साथ दुमका के जरूवाडीह मोहल्ले में पहुंचा। अंकिता सो रही थी. आरोप के मुताबिक,शाहरुख ने खिड़की से लड़की पर पेट्रोल फेंका और आग लगा दी। आग लगाकर आरोपी भाग गया। बेटी को पहले दुमका के अस्पताल में और उसके बाद रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंकिता पांच दिनों तक हिम्मत दिखाती रही, लेकिन अंत में वो जिंदगी की जंग हार गई। इस वारदात के बाद से ही झारखंड के अलग अलग हिस्सों में विरोध की आवाजें तेज हैं। तमाम राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन आरोपित शाहरुख को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे हुए हैं।
The Review
Ankita Murder Case
Ankita Murder Case की जांच कर रहे एसडीपीओ नूर मुस्तफा को इस केस से हटा लिया गया है। विधायक सरयू राय ने आरोपी को गोली मारने की बात की ।
Discussion about this post