बीएनपी न्यूज डेस्क। IND vs ENG ODI भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लॉर्ड्स में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए मैदान पर उतरेगी। पहला वनडे जीतकर रोहित सेना सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ कुल सात मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत मिली है, जबकि इतने ही मुकाबले उसने हारे हैं। इंग्लैंड के सामने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जसप्रीत बुमराह से बचने की चुनौती होगी। ओवल जैसी परिस्थितियां अगर लॉर्ड्स में भारतीय गेंदबाजों को मिलीं तो इंग्लैंड एक बार फिर मुश्किल में होगा।
- विराट कोहली के खेलने पर संदेह
IND vs ENG ODI चोट के कारण पहले वनडे से बाहर हुए विराट कोहली के लॉर्ड्स में भी खेलने पर संदेह है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ग्रोइन की चोट से परेशान हैं. कोहली ग्रोइन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे और अब भी यह स्पष्ट नहीं है कि वह दूसरे मैच के लिए फिट हैं या नहीं। कोहली के खराब प्रदर्शन का हालांकि सीमित ओवरों के मुकाबले में भारत पर अधिक असर नहीं पड़ा है क्योंकि टीम वनडे और टी20 दोनों में अच्छा प्रदर्शन कर ही है।
IND vs ENG ODI इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद भारत ने मंगलवार को पहले वनडे में 10 विकेट की आसान जीत दर्ज की. कोहली की गैरमौजूदगी का नकारात्मक पक्ष यह है कि देश के शीर्ष बल्लेबाज को दबाव भरे मुकाबलों में ठोस प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल रहा जबकि इसका दूसरा पहलू यह है कि अन्य बल्लेबाजों को खुद को साबित करने का मौका मिल रहा है जैसा सूर्यकुमार यादव ने नॉटिंघम में अंतिम टी20 अंतररष्ट्रीय मैच में शतक जड़कर किया।
- कोहली की चोट पर बुमराह का आया बयान
दूसरे मैच में कोहली की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर पहले मैच में भारत की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा, मैं अंतिम टी20 मैच में नहीं खेला और वह (कोहली) आज (मंगलवार) नहीं खेला। मेरे पास उसकी चोट के बारे में अपडेट नहीं है. कोहली अगर शत प्रतिशत फिट हुए बिना वापसी के लिए जल्दबाजी करते हैं तो ग्रोइन की मांसपेशियों में खिंचाव बड़ी चोट में बदल सकता है।
- कप्तान रोहित को उम्मीद ओवल की तरह की लॉर्ड्स में भी छायेंगे भारतीय गेंदबाज
रोहित शर्मा और उनकी टीम को उम्मीद होगी कि उनके गेंदबाजों को लार्ड्स की पिच से भी ओवल जैसी मदद मिलेगी। बुमराह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जबकि मोहम्मद शमी किसी भी विरोधी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं।
- संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, डेविड विली, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स और रीस टॉपली।
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर/विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।
- इंग्लैंड की धरती पर भारत की सीरीज में जीत
सीरीज परिणाम
1986 1-1 (ड्रॉ के बावजूद भारत विजेता)
1990 2-0
2014 3-1
Discussion about this post