बीएनपी न्यूज डेस्क। IND vs ENG ODI इंग्लैंड भारत से अब तक आठ सीरीज जीत चुका है। ऐसे में रोहित शर्मा की निगाहें सीरीज जीतने पर होंगी। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज पहली गेंद से ही बड़ा शॉट लगाने से बचेंगे, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टीम को अपने आक्रामक रूख को बनाये रखना चाहिए।
इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला आज केनिंग्सटन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा। इस डे-नाइट मैच इंग्लैंड के सभी सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। ऐसे में यह मुक़ाबला टक्कर का होगा। इंग्लैंड टीम में जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय जैसे तमाम दिग्गज वनडे खिलाड़ी मौजूद हैं जो कि भारत को कड़ी चुनौती देंगे।
वहीं भारत को इस मैच से पहले एक झटका लगा है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चोटिल हो गए हैं और उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध है। कोहली की चोट के बारे में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा या अपडेट नहीं आया है। लेकिन मेय रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम मानेजमेंट उन्हें पहले मैच में ब्रेक दे सकता है।
IND vs ENG ODI इस सीरीज से विराट कोहली के लय में लौटने का इंतजार रहेगा। इस दौरे पर भी टेस्ट और टी-20 में उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। टीम के नए रूख को देखते हुए उन पर पहली ही गेंद से रन बनाने का दबाव होगा, लेकिन एकदिवसीय प्रारूप होने के कारण उनके पास लय हासिल करने का भी थोड़ा अधिक समय होगा। हालांकि, ग्रोइन इंजरी ने उनके खेलने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि वह मैच के लिए उपलब्ध रहते हैं या नहीं।
रविवार को टी-20 मैच में छह गेंद की पारी में विराट ने शानदार चौका और छक्का लगाया, लेकिन ज्यादा आक्रामक रूख अपनाने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। विराट का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 33 मैच में 45.06 की औसत से 1307 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। 122 उनका इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर रहा है।
- वनडे में भारत का इंग्लैंड पर पलड़ा भारी
कुल मैच: 103
भारत जीता: 55
इंग्लैंड जीता: 43
बेनतीजा: 03
टाई: 02
इंग्लैंड भारत से अब तक आठ सीरीज जीत चुका है। ऐसे में रोहित शर्मा की निगाहें सीरीज जीतने पर होंगी। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाज पहली गेंद से ही बड़ा शॉट लगाने से बचेंगे, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टीम को अपने आक्रामक रुख को बनाये रखना चाहिए।
इंग्लैंड में भारत का रिकॉर्ड
वनडे खेले: 42
भारत जीता: 16
इंग्लैंड जीता: 22
बेनतीजा: 03
टाई: 01
Discussion about this post