बीएनपी न्यूज डेस्क। Chief Minister Yogi Adityanath उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के प्रगति की एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी प्रस्तावित वाराणसी दौरे पर उद्घाटित होने वाले परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाएं पूरी तरीके से पूर्ण हो। इसके लिए उन्होंने कमिश्नर एवं जिलाधिकारी को उद्घाटित होने वाली इन परियोजनाओं के गुणवत्ता की जांच कराए जाने के साथ ही स्वयं स्थलीय निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान हर घर नल योजना परियोजना को प्राथमिकता पर पूर्ण कराएं जाने का निर्देश दिया। इन परियोजनाओं में मेन पावर बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने तथा राजस्व ग्रामों को ध्यान में रखते हुए सर्वे कार्य पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना अंतर्गत वेंडरों को व्यवस्थित तरीके से पुनर्वास कराए जाने का भी निर्देश दिया। इसके पश्चात किसी भी वेडर द्वारा सड़क पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। वेंडरों से नगर निगम अथवा पुलिस के लोगों द्वारा अवैध वसूली कतई नहीं होनी चाहिए। अतिक्रमण पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए पुलिस एवं नगर निगम की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। उनका भी कोई भी सार्वजनिक एवं धार्मिक कार्य सड़क पर नहीं होना चाहिए। सड़के जनसामान्य के आवागमन के लिए पूरी तरह खुली होनी चाहिए। गो आश्रय स्थल की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि नए गो आश्रय स्थल बनाए जाने की बजाए पुराने को आश्रय स्थलों की क्षमता वृद्धि की जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित एवं व्यवस्थित तरीके से पुष्टाहार वितरण पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने इसकी नियमित समीक्षा किए जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) में दलालों को सक्रिय होने तथा अवैध धन वसूली की शिकायत मिल रही है, इस पर सख्त रवैया अख्तियार करते हुए उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को सख्त कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया।
Chief Minister Yogi Adityanath सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन सड़कों पर निर्माण कार्य चल रहा है उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करें। इसमें किसी भी स्तर पर से शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ सुनिश्चित किया जाए। प्रहरी पोर्टल पर छेड़छाड़ की शिकायत मिल रही है। इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने सेतु निगम के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन फ्लाईओवरों के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उनमें सुरक्षा मानकों का प्रत्येक दशा में पालन सुनिश्चित किया जाए। प्राथमिक विद्यालयों में पेयजल एवं टॉयलेट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए निर्देशित किया कि माह में एक बार प्रधानाचार्य के साथ बैठक अवश्य किया जाए। डीबीटी के माध्यम से भेजे जाने वाले पैसे का समुचित उपयोग हो इस पर पैनी नजर रखी जाए और यह सुनिश्चित कराया जाए और यह सुनिश्चित कराया जाए कि उन पैसों से बच्चों के ड्रेस आदि पर ही गए हो। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए।
किसी भी प्रकार की बिजली की गड़बड़ी को तत्काल दुरुस्त कराया जाए। विद्युत विभाग का 13 हजार करोड़ का बकाया बताए जाने पर उन्होंने एकमुश्त समाधान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर बकाया धनराशि जमा कराए जाने का निर्देश दिया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा शहर के कुछ मोहल्लों में पेयजल की समस्या, नगर निगम में जुड़े ग्राम पंचायतों में अब स्थापना सुविधा का अभाव के साथ ही कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की समस्या बताए जाने पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का समाधान शीघ्र किए जाने हेतु निर्देशित किया। रविदास जन्म स्थली पर कराए जा रहे सुंदरीकरण कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूरा कराए जाने का संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी विकास के नए आयाम बना रहा है। काशी देश- दुनिया के लिए एक मानक निर्धारित कर रहा है। काशी में कार्य करना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ शहर के सड़कों एवं गलियों में व्यापक स्तर पर स्वच्छता कार्यक्रम सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। राशि को प्लास्टिक फ्री बनाए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कमिश्नर को सारनाथ में चल रहे लाइट एंड साउंड शो को और आकर्षक बनाए जाने पर जोर दिया। कोविड-19 टेस्टिंग बढ़ाए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कोविड-19 हेल्प डेस्क हर जगह स्थापित किए जाने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में रहे। ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित करने तथा इसे फाइबर ऑप्टिकल से जोड़े जाने पर विशेष जोर दिया। कमिश्नरी परिसर में बनने वाले इंटीग्रेटेड कार्यालय भवन कार्य को विकास प्राधिकरण के माध्यम से कराए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित किए जाने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
। चाइल्ड केयर सेंटर में छोटे-छोटे बच्चों को देख मुख्यमंत्री ने बच्चों व उनके परिजनों से उनका कुशलक्षेम भी जाना
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं के विरुद्ध चल रहे कार्यवाही अभियान को और तेजी से करने का निर्देश दिया। पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने का निर्देश दिया। पुलिस थानों में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के साथ ही परिसर के अंदर पड़े वाहनों को निस्तारित किए जाने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया। थाना एवं तहसील दिवस को और प्रभावी बनाया जाए। राजस्व एवं पुलिस की कार्यवाही पूरी तरह पारदर्शी हो। आइजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि तहसील एवं थानों के कार्रवाई पर नजर रखी जा रही है, अगली बैठक में तहसीलो एवं थानों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल द्वारा कुपोषण को दूर किए जाने हेतु जनपद में किए जा रहे कार्य का प्रजेंटेशन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को मल्टीविटामिन एवं अन्य सप्लीमेंट दिए जाने कार्य की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने इस भाई को अन्य जनपदों में भी लागू किए जाने हेतु निदेश दिया।
बैठक में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, विधान परिषद सदस्य अशोक धवन व शतरूद्र प्रकाश, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक टी राम, विधायक सुनील पटेल, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अलावा प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
चाइल्ड केयर सेंटर में मुख्यमंत्री ने बच्चों को दिए उपहार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार को वाराणसी में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के मध्याह्न भोजन के लिए स्थानीय अर्दली बाजार के एलटी कॉलेज परिसर में 24 करोड़ रुपये की लागत से तैयार केंद्रीकृत रसोईघर का निरीक्षण किया।
बताते चलें कि जिले में 1143 परिषदीय विद्यालय हैं। अक्षय पात्र फाउंडेशन ने केंद्रीयकृत रसोई की शुरुआत जुलाई से करने का लक्ष्य रखा है। 25 हजार बच्चों को इससे भोजन मिलेगा। 6 माह बाद रसोईघर की क्षमता बढ़ाकर एक लाख तथा 01 वर्ष बाद दो लाख करने का लक्ष्य रखा गया है। निश्चित रूप से केंद्रीयकृत रसोई की शुरुआत होने से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को मध्याह्न भोजन बनवाने से निजात मिलेगी। वही बच्चों को अब मशीनीकृत आधुनिक रसोई से शुद्ध व पौष्टिक गरमा गरम मध्याह्न भोजन (एमडीएम) मिलेगा।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने चाइल्ड केयर सेंटर सिकरौल का भी निरीक्षण किया। चाइल्ड केयर सेंटर में छोटे-छोटे बच्चों को देख मुख्यमंत्री ने बच्चों व उनके परिजनों से उनका कुशलक्षेम भी जाना साथ ही बच्चों को उपहार भी वितरित किए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने डायरेक्टर डॉ. सत्यजीत प्रधान से यहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी ली, वर्तमान में यहां पर कुल 18 बच्चे एडमिट हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा दरबार में दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव विधिवत दर्शन पूजन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की देर शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन कर पूरे धाम का निरीक्षण किया। अन्नक्षेत्र गए जहां श्रद्धालुओं के प्रसाद व्यवस्था की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री करीब 9:00 बजे विश्वनाथ धाम के मुख्य प्रवेश द्वार से होते हुए मंदिर परिसर तक पहुंचे। जहां से वह गर्भगृह के लिए प्रस्थान किए। गर्भगृह पहुंचने के बाद उन्होंने षोडशोपचार पूजन किया और प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की। पूजन के पश्चात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर नागेंद्र पांडे ने मुख्यमंत्री का अंग वस्त्र, माला, प्रसाद देकर स्वागत किया। इस दौरान परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के नारे से उनका भव्य स्वागत किया। पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम में बने अन्नपूर्णा भवन में गए, जहां उन्होंने अन्नक्षेत्र के संचालन को जाना। वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से प्रसाद के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मंदिर प्रशासन के इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान रखा जाए।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री विभिन्न भवनों को निरीक्षण करते हुए घाट तक गए जहां उन्होंने घाट की सफाई से लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या उनके लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि लगभग 40 प्रतिशत से अधिक श्रद्धालु गंगा मार्ग से धाम में पहुंच रहे हैं, जिनके लिए जगह-जगह पानी की व्यवस्था, मैटिंग और टेंट की व्यवस्था की गई है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले हर एक श्रद्धालु चाहे वह किसी भी मार्ग से आया हो गंगा घाट तक एक बार जरूर जाना चाहता है इसके लिए मंदिर प्रशासन द्वारा जगह-जगह हेल्प डेस्क बनाकर उनको सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, डॉ नीलकंठ तिवारी, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा, विशेष कार्य अधिकारी उमेश कुमार सिंह, वेंकट रमन घनपाठी, प्रोफेसर ब्रजभूषण ओझा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।
Discussion about this post