बीएनपी न्यूज डेस्क। Inauguration of JCB Plant, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिन के भारत दौरे पर आए हुए हैं। उनका यह दौरा गुजरात से शुरू हुआ है। दौरे के शुरूआत में प्रधानमंत्री जॉनसन साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी के फोटो पर माल्यार्पण किया है और जेसीबी प्लांट का उद्घाटन करने के बाद बुलडोजर में नजर आए हैं।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिन के भारत दौरे पर आए हुए हैं। दौरे के पहले दिन वह गुजरात में हैं। वह सबसे पहले साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी के फोटो पर माल्यार्पण किया व चरखा चलाकर सूत भी काता। इस दौरान उन्हें महात्मा गांधी की शिष्या बनी मेडेलीन स्लेड उर्फ मीराबेन की आत्मकथा ‘द स्पिरिट्स पिलग्रिमेज’ और ‘गाइड टू लंदन’ पुस्तक उपहार में दी गई। इसके साथ ही वह अलग-अलग उद्योगपति, निवेशकों के साथ मिल रहे हैं। इस दौरान उनसे अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने भी मुलाकात की है। अभी ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुजरात के वडोदरा के हलोल में जेसीबी प्लांट के उद्घाटन करने के बाद जेसीबी फैक्ट्री का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने बुलडोजर में बैठ हाथ आजमाया व फिर उस पर खड़े होकर हाथ हिलाया।
ब्रिटिश पीएम ने कहा कि हमारे सुरक्षा और रक्षा साझेदारी को गहरा बनाने का अवसर भी है। जैसा कि आप जानते हैं, ब्रिटेन राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा रणनीति की एकीकृत समीक्षा में भारत-प्रशांत की ओर झुकाव कर रहा है। यह क्षेत्र विश्व अर्थव्यवस्था का विशाल हिस्सा है। यहां विश्व अर्थव्यवस्था का विकास हो रहा है। इसे देखते हुए यह सही बात है। भारत और ब्रिटेन दोनों लोकतंत्र हैं। हम एक साथ रहना चाहते हैं।
मशीन नहीं एक आदमी का नाम है JCB
बुलडोजर (Bulldozer) इन दिनों चर्चा में है। दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल हुआ तो मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने गुजरात में जेसीबी फैक्ट्री की यात्रा की तो वह बुलडोजर की सवारी किए बिना नहीं रह पाए। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपराधियों के खिलाफ इसका इतना इस्तेमाल किया कि लोग योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर वाले बाबा तक कहने लगे।
जिस मशीन को जेसीबी या बुलडोजर कहा जाता है उसे ब्रिटेन के एक नागरिक ने अपने गैराज में बनाया था। जेसीबी किसी मशीन का नहीं, उसे बनाने वाले व्यक्ति जोसेफ साइरिल बामफोर्ड (Joseph Cyril Bamford) का नाम है। उन्होंने अपने गैराज में भारी सामान उठाने और खुदाई करने वाली मशीन बनाई। उन्होंने जेसीबी नाम से अपनी कंपनी की स्थापना की थी। उनकी कंपनी द्वारा बनाई गई मशीन दुनिया भर में इतना प्रसिद्ध हुई कि उसे लोग जेसीबी के नाम से जानने लगे।
Discussion about this post