बीएनपी न्यूज डेस्क। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पूर्वांचल के जौनपुर, मीरजापुर व चंदौली में चुनावी जनसभाएं कीं। कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई थीं। इसका उनको जवाब देना है। उन्होंने कहा कि कोरोना आने पर पीएम मोदी ने सिर्फ नौ महीने के अंदर दो वैक्सीन तैयार करवा कर देश की जनता को उपलब्ध कराई। अखिलेश यादव ने जनता को गुमराह किया कि वैक्सीन मत लगवाओ। इसके बाद खुद व अपने बाबू को मोदी टीका लगवा लिया।
उन्होंने जौनपुर में मछलीशहर विधानसभा के खोईरी गांव के खरगापुर के खरगाबाबा स्थान के पास भाजपा प्रत्याशी मेंहीलाल गौतम के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश को आतंकियों का हितैषी बताया। नड्डा ने कहा कि जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाने की ताकत किसी और दल के कार्यकर्ता में नहीं, सिर्फ भाजपा में है। कार्यकर्ता गांवों में जाकर कहें कि हम उस पार्टी से हैं, जिसके नेता नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ हैं। प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश की 130 करोड़ की आबादी पर महज पौने तीन करोड़ लोगों का ही बैैंक खाता हुआ करता था। जब मोदी सरकार में आए तो उन्होंने कहा कि बिना पैसे के खाता खुलेगा और उनके गारंटर नरेन्द्र मोदी होंगे। जिसका परिणाम रहा कि 40 करोड़ लोगों के खाते खोले गए। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने ताकत दिखाई।
माफिया पर रोक लगाने के लिए एंटी रायट कमांडो ट्रेङ्क्षनग सेंटर खुलेगा
मीरजापुर में पैड़ापुर स्थित स्वामी गोङ्क्षवदाश्रम इंटर कालेज परिसर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि माफियाराज से अब आप लोगों को छुट्टी मिल गई है। पहले की सरकार में आजम खान, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद दनदनाते थे। मुख्यमंत्री योगी ने सभी को जेल में भेज दिया है। आज वे सभी जेल में गिल्ली-डंडा खेल रहे हैं। इन माफिया का हजारों करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। अब माफिया पर रोक लगाने के लिए एंटी रायट कमांडो ट्रेङ्क्षनग सेंटर की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि 22 मई 2007 को गोरखपुर में बम ब्लास्ट हुआ था। इन्हीं मुजरिमों ने वाराणसी में बम ब्लास्ट किया था। दिल्ली में भी बम ब्लास्ट किया। 26 अप्रैल 2012 को अखिलेश यादव ने इनके मुकदमे वापस लिए थे। हाईकोर्ट ने इस मुकदमे के हटाने पर रोक लगा दी। सीआरपीएफ के कैंप पर आतंकी हमला होता है। सहाबुद्दीन पकड़ा गया। उसके खिलाफ मुकदमा लगता है। अखिलेश आर्डर निकालते हैं कि सौहार्द बनाए रखने के लिए इनका मुकदमा वापस लिया जाता है।
सपा सरकार में बम व कट्टे की खुलती थी फैक्ट्री
चंदौली में भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि सपा की सरकार में बम व कट्टा बनाने की फैक्ट्री खुलती थी। लेकिन भाजपा की सरकार में विकास की गंगा बह रही है। मोदी के पहले देश में 14 मेडिकल कालेज थे। आज सरकारी क्षेत्र में 59 मेडिकल कालेज हैं। पांच सालों में 11 विश्वविद्यालय खुले हैं। जेपी नड्डा ने कांटा स्थित जनता इंटर कालेज के मैदान में चकिया सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश आचार्य खरवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
Discussion about this post