बीएनपी न्यूज डेस्क। सातवें चरण के मतदान के पूर्व मतदाताओं के बीच भाजपा के लिए चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 27 फरवरी को आगमन तय है। इसके लिए एएसएल (एडवांस सेक्योरिटी लायजन) टीम गुरुवार को मोर्चा संभाल लेगी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के दो एआइजी के नेतृत्व में पूरी टीम पुलिस और प्रशासन से मिल कर आगे की रणनीति तय करेगी। टीम में 45 एसपीजी आफिसर शामिल हैं।
20 हजार कार्यकर्ता से सीधा संवाद करेंगे पीएम मोदी
भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को मुकम्मल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 फरवरी को काशी आएंगे। शहर के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजन होगा। पीएम मोदी जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों के बूथ पदाधिकारीयों के साथ सीधा संवाद कर उन्हें जीत का मंत्र देंगे। इसमें करीब 20 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसमें हर बूथ से छह कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मेरा बूथ सबसे मजबूत का मंत्र पर संगठन पहले से ही काम कर रहा है। इसको ही आधार बनाकर पीएम मोदी जिले की आठों विस सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित कराने के लिए मंत्र देंगे। पीएम के आगमन की तैयारी को लेकर गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को बैठक हुई।
Discussion about this post