बीएनपी न्यूज डेस्क। बॉलीवुड में भी अब कोरोना संक्रमण का असर दिखने लगा है। फिलहाल 4 फिल्मों जर्सी, आरआरआर, राधे-श्याम और पृथ्वीराज की रिलीज टाली जा चुकी है। आरआरआर, पृथ्वीराज, लालसिंह चड्ढा जैसी फिल्मों में 200 से 400 करोड़ का निवेश है। इस साल अप्रैल तक रिलीज के लिए शेड्यूल 14 फिल्मों को अपनी रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ सकती हैं। बीते दो साल का बॉलीवुड का अनुभव रहा है कि सिनेमा सबसे पहले बंद होते हैं लेकिन फिर सबसे लास्ट में खुलते हैं। इसकी शुरूआत जनवरी में शेड्यूल हुईं आरआरआर, राधे-श्याम और पृथ्वीराज की रिलीज टलने से हो चुकी है। अकेले इन 3 फिल्मों पर इंडस्ट्री के करीब 1100 करोड़ रुपये दांव पर लगे हैं। अप्रैल 2022 तक की फिल्मों पर नजर डालें तो 14 बड़ी फिल्मों पर इंडस्ट्री के 2125 करोड़ रुपये लगे हैं। मेकर्स जल्दबाजी में रिलीज करके अपनी कमाई के अनुमानों को बिगाडऩे के मूड में नहीं लग रहे हैं। जनवरी में शेड्यूल की गईं सारी फिल्मों की रिलीज लगभग टल चुकी है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो फरवरी और मार्च 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों की रिलीज भी टाली जाएंगी। तगड़ी कमाई की उम्मीद रखने वाली बड़ी फिल्में अब रिलीज के लिए लंबा इंतजार करेंगी। शूटिंग-पोस्ट प्रोडक्शन रूक रहे हैं, इसका असर साल के अंत में आने वाली फिल्मों की रिलीज पर भी हो सकता है। दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और बिहार में सिनेमाघर बंद हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में 50′ क्षमता के साथ थिएटर चल रहे हैं। जब तक ऐसे हालात नहीं होते इन फिल्मों की रिलीज के बारे में कोई सोच-विचार नहीं होगा।अच्छी कमाई चाहिए तो सबको बदलाव लाना होगा। अब जनवरी में कोई फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है। इसके बाद सब कुछ नए सिरे से सेट करते-करते तीन-चार महीने तो लग ही जाएंगे। अभी तो बिग बजट फिल्मों की रिलीज की संभावना अप्रैल 2022 तक तो मुश्किल लग रही है। बड़ी फिल्में रिशेड्यूल होने का प्रभाव दूसरी छोटी फिल्मों पर होगा। कुछ मिड बजट फिल्में आगे-पीछे होंगी। कुछ ओटीटी पर चली जाएंगी। दिल्ली में और हरियाणा के कुछ बड़े शहरों में सिनेमाघर बंद किए गए हैं। फिल्म बिजनेस में इनका हिस्सा 10 से 15′ है। अगर कोई फिल्म 100 करोड़ की कमाई की उम्मीद रखती है तो 10 से 15 करोड़ यहीं से मिलते हैं। जाहिर है कि कोई प्रोड्यूसर इस टैरिटरी को अनदेखा नहीं कर सकता। बिहार में सिनेमा बंद किए गए हैं, बंगाल और तमिलनाडु में आधी क्षमता कर दी गई है।
Discussion about this post