बीएनपी न्यूज डेस्क। क्रिसमस और न्यू ईयर पर समझ नहीं आता कि बच्चों को क्या गिफ्ट करें। गिफ्ट देने के नाम पर अगर बच्चों को कोई गैर जरूरी गिफ्ट दे देंगे, तो उन्हें भी गिफ्ट लेने में कोई दिलचस्पी नहीं रहेगी। ऐसे में आप अगर सच में बच्चों को ऐसा स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं, जिससे कि उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए, तो आप ये गिफ्ट ऑप्शन्स ट्राई कर सकते हैं। आप बच्चों के अलावा किसी बड़े को भी ये गिफ्ट्स दे सकते हैं।
कुछ ही दिनों में ईसाई धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार क्रिसमस या बड़ा दिन और नया साल आने वाला है. जाहिर है क्रिसमस कैसे मनाना है और पुराने साल के साथ पुरानी यादों को कैसे विदा करना है इसकी तैयारी काफी समय पहले ही शुरू हो जाती है। अधिकांश लोगों ने तो यह तय भी कर लिया होगा कि इस विशेष दिन पर क्या पहनना है, कहां जाना है, दोस्तों और रिश्तेदारों को क्या गिफ्ट देना है आदि। लेकिन अगर काम के बोझ या फिर किसी अन्य कारणवश आप क्रिसमस या न्यू ईयर से संबंधित कोई भी प्लानिंग नहीं कर पाए हैं तो इसमें निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। निम्नलिखित सुझाव आपकी इस समस्या का हल बन सकते हैं जिन पर अमल कर आप अपने लिए और दूसरों के लिए क्रिसमस को एक यादगार दिन के रूप में बदल सकते हैं।
आप अपने दोस्तों की पसंद के हिसाब से अलग-अलग फ्लेवर की चॉकलेट और टॉफी ऑर्डर करके एक स्पेशल बॉक्स क्रिएट कर सकते हैं। इसमें ऑरेज कैंडी, इमली, आम, चॉकलेट, वनीला आदि फ्लेवर की चॉकलेट और टॉफी ले सकते हैं। आप अगर कुछ हटकर देना चाहते हैं, तो ब्रेकफास्ट में खाए जाने वाले हेल्दी स्नैक्स और रेडी टू इट चीजें मिलाकर गिफ्ट बॉक्स बना सकते हैं।इसमें आप पोहा, ओट्स मैगी, इडली-डोसा मिक्स बैटर, रवा इडली बैटर खा सकते हैं।
त्योहार कोई भी हो लेकिन फ्रूट का महत्व बना ही रहता है।ऐसे में सेहत का ख्याल रखने के लिए तरह-तरह के फलों बाली फ्रूट बास्केट का इस्तेमाल किया जा सकता है।यह गिफ्ट के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। क्रिसमस पर कुकीज गिफ्ट करने का ट्रेंड रहा है। इन कुकीज को चाय या कॉफी के साथ भी खाया जा सकता है। ड्राई एडिबल होने की वजह से यह काफी टाइम तक चल जाता है।
कॉफी मग्स: किसी दोस्त या रिश्तेदार को एक बढ़िया कॉफी मग का जोड़ा देना बहुत अच्छा रहेगा. लेकिन हां, इन्हें खरीदते समय आप अपनी च्वाइस नहीं बल्कि जिसे देना चाहते हैं उसकी च्वाइस के बारे में ही सोचें।
सजावटी सामान: दीपावली की तरह क्रिसमस भी सजावट प्रधान त्यौहार है. सभी लोग अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए अलग-अलग और बेहतरीन साजो सामान का प्रयोग करते हैं. आप क्रिसमस के दिन उन्हें ऐसा ही कुछ तोहफा देकर आश्चर्यचकित कर सकते हैं. लेकिन उनके घर और उनकी पसंद को ध्यान में रखें।
सूखे फूल: अगर आप किसी को फूलों का गुलदस्ता देते हैं तो वह जल्द मुरझा तो जाते ही हैं साथ ही जिन्हें आप दे रहे हैं उनके भी किसी काम में नहीं आएंगे. इससे बेहतर है उन्हें कुछ आकर्षक सूखे फूल दिए जाएं ताकि वह उन्हें अपनी पसंद की जगह पर सजा कर रख सकें। आज बाजार में भिन्न-भिन्न आकार और रंग के सजावटी या सूखे फूल उपलब्ध हैं। आप उन्हीं में से कुछ चुन सकते हैं।
Discussion about this post