BNP NEWS DESK। Marathi Sahitya Sammelan देश की राजधानी दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी चीफ शरद पवार समेत कई नेता उपस्थित रहे।
Marathi Sahitya Sammelan इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अंदाज लोगों के दिलों को जीत रहा है। दरअसल, चुनावी समय में पीएम मोदी विपक्ष के नेताओं के प्रति कितना भी आक्रामक रहें, लेकिन वह कभी भी उनका सम्मान करना नहीं भूलते। एक ऐसा ही उदाहरण आज सामने आया है, जब पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सीनियर लीडर शरद पवार के बैठने के लिए कुर्सी ठीक की।
जब पीएम मोदी ने शरद पवार के गिलास में भरा पानी
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो दिल्ली के विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन के समय का है। इस दौरान पीएम मोदी और शरद पवार की कुर्सी एक पास लगी थी, जब अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए शरद पवार पहुंचे, तो पीएम मोदी उनके लिए कुर्सी खींची।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक गिलास में पानी भरकर शरद पवार की तरफ खिसकाते दिखे। प्रधानमंत्री के इस अंदाज के बाद पूरे ऑडियोटोरियम में तालियों की आवाज गूंज पड़ी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान कहा कि आज दिल्ली की धरती पर मराठी भाषा का ये प्रतिष्ठित आयोजन हो रहा है। अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन सिर्फ एक भाषा या एक राज्य तक सीमित नहीं है। मराठी साहित्य सम्मेलन में स्वतंत्रता संग्राम का सार है। 1878 में अपने पहले आयोजन से लेकर अब तक अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन देश की 147 साल की यात्रा का गवाह रहा है।
Discussion about this post