BNP NEWS DESK। donald trump अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्ववर्ती जो बाइडन प्रशासन पर हमला जारी रखते हुए दावा किया है कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत को 2.1 करोड़ डालर की फंडिंग घूस देने की एक योजना थी।
भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की हम चिंता क्यों कर रहे हैं?
donald trump वाशिंगटन डीसी में गुरुवार को रिपब्लिकन गवर्नर्स एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ डालर। भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की हम चिंता क्यों कर रहे हैं? हमारी अपनी काफी समस्याएं हैं। हम खुद अपना मतदान प्रतिशत बढ़ाना चाहते हैं।’
ट्रंप ने फंडिंग को लेकर सवाल उठाया
उन्होंने कहा, ‘मैं कहूंगा कि कई मामलों में, इनमें से कई मामलों में, जब आपको पता ही नहीं होता कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि यह घूस है क्योंकि किसी को नहीं पता कि वहां क्या चल रहा है।’ यह एक सप्ताह में यह तीसरी बार है कि जब ट्रंप ने फंडिंग को लेकर सवाल उठाया है। इससे पहले उन्होंने गुरुवार को मियामी में एफआइआइ प्रायोरिटी समिट को संबोधित करते हुए भारत को फंडिंग पर इसी तरह की चिंताएं प्रकट की थीं एवं कहा था कि वे किसी और को निर्वाचित कराने का प्रयास कर रहे थे। बुधवार को भी उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत को 2.1 करोड़ डालर उपलब्ध कराने के उद्देश्य पर सवाल उठाया था और दोहराया था कि बहुत ज्यादा भारतीय शुल्क की वजह से अमेरिका वहां मुश्किल से ही प्रवेश कर सकता है।
यूएसएड ने चुनाव आयोग को 2.1 करोड़ डालर की सहायता दी
राष्ट्रपति ट्रंप की इन टिप्पणियों से पहले एलन मस्क की अगुआई वाले डिपार्टमेंट आफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) ने यह बात उजागर की थी कि भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यूएसएड ने चुनाव आयोग को 2.1 करोड़ डालर की सहायता दी थी। 16 फरवरी को डीओजीई ने उन चीजों की सूची जारी की थी जिन पर अमेरिकी करदाताओं का पैसा खर्च किया जाना था और इस सूची में भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ डालर शामिल थे।
डीओजीई का कहना था कि सूची में शामिल सभी चीजों को निरस्त कर दिया गया है। सूची में बांग्लादेश में राजनीतिक परिदृश्य मजूबत करने के लिए 2.9 करोड़ डालर, वित्तीय संघवाद के लिए 2 करोड़ डालर, नेपाल में जैव विविधता के संरक्षण के लिए 1.9 करोड़ डालर और एशिया में शिक्षा के परिणामों में सुधार के लिए 4.7 करोड़ डालर भी शामिल थे।
बांग्लादेश में राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने के लिए 2.9 करोड़ डालर पर भी सवाल उठाए
रिपब्लिकन गवर्नर्स एसोसिएशन की बैठक में ट्रंप ने बांग्लादेश में राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने के लिए 2.9 करोड़ डालर पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘कोई नहीं जानता कि राजनीतिक परिदृश्य से उनका क्या मतलब था। इसका क्या मतलब है। वित्तीय संघवाद के लिए 2 करोड़ डालर, नेपाल में जैव विविधता के लिए 1.9 करोड़ डालर और एशिया में शिक्षा का परिणाम सुधारने के लिए 4.7 करोड़ डालर। मैं इस सब की चिंता क्यों करूं। donald trump
हमारी अपनी काफी समस्याएं हैं। हमने इन सब चीजों को खत्म कर दिया है और हम ट्रैक पर हैं। वैसे काफी कुछ था जिन्हें मैं पूरी रात पढ़ सकता था, लेकिन उनमें से बहुत सारे बहुत भयानक और घृणित थे।’ donald trump
गौरतलब है कि डीओजीई को सरकार का आकार घटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है और मस्क ने घोषणा की थी कि वह दुनियाभर में मानवीय सहायता प्रदान करने वाली यूएसएड को बंद कर देंगे। सात फरवरी को यूएसएड के अधिकारियों ने बताया था कि दुनियाभर में यूएसएड के सभी मानवीय कार्यों को बंद कर दिया गया है।
Discussion about this post