BNP NEWS DESK। Rani Bhavani रानी भवानी एंडाउमेंट एस्टेट की ओर से रविवार को रटंती चतुर्दशी काली पूजन के अवसर पर पांडेय घाट स्थित तारा मंदिर में कंबल वितरण किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला जज,अश्विनी कुमार दुबे ने जरूरत मंदों को कंबल दिए। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष दी बनारस बार एसोसिएशन के विजय शंकर रस्तोगी ने किया।
Rani Bhavani इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रवींद्र नाथ बनर्जी, डाक्टर शिव सुन्दर गांगुली, वरिष्ठ पत्रकार सौरभ चक्रवर्ती व रानी भवानी एण्डाउमेंट एस्टेट के प्रबंधक श्यामा प्रसाद कुंडू ईगल क्लब के अध्यक्ष शंकर प्रसाद मुखर्जी, नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, पार्षद चंद्रनाथ मुखर्जी,विजय बनर्जी, स्वरूप चक्रवर्ती आदि थे। संचालन रानी भवानी एंडाउमेंट एस्टेट के ट्रस्टी व वरिष्ठ अधिवक्ता तारक नाथ गांगुली व अर्जुन प्रसाद कुंडू ने किया।
Discussion about this post