BNP NEWS DESK। Siddhishwar Mahadev मदनपुरा में मिले सिद्धिश्वर महादेव मंदिर के कपाट को बुधवार को खुलवाया गया। यहां पर साफ- सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती रही। बता दें कि मंदिर खुलवाने के लिए 6 जनवरी को सनातन रक्षक दल के कार्यकर्ता और बंगाली महिलाओं ने शंखनाद किया था।
Siddhishwar Mahadev बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके मदनपुरा में करीब तीन हफ्ते के बाद प्रशासन ने बुधवार को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के कपाट को खोल दिए। दरअसल मंदिर मिलने के बाद से ही हिन्दू संगठनों की ओर से लगातार इसको खोलने की मांग की जा रही थी।
जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने दोपहर करीब 1 बजे अचानक से पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मंदिर के दरवाजे को कटर से कटवाने के बाद खोल दिया है। हालांकि मंदिर की साफ सफाई के बाद फिर से बंद कर दिए गए. अब 14 जनवरी यानी खरमास खत्म होने के बाद मंदिर में शिवलिंग का पूजन शुरू किया जाएगा।
बता दें कि 15 दिसंबर के बाद वाराणसी के मदनपुर इलाके में शिव मंदिर मिलने की तस्वीर वायरल होने लगी थी। जिसके बाद इस मंदिर पर हिंदू संगठनों ने पहुंचकर पूजन पाठ शुरू करने की मांग की थी। सनातन रक्षक दल ने मंदिर को 150 साल से भी पुराना मंदिर बताया था और लगभग 40 सालों से इसे बंद होने और पूजा पाठ न होने की बात कह कर तत्काल पूजा शुरू करने की मांग की थी। Siddhishwar Mahadev
मंदिर का ताला खोलते समय वर्तमान में मकान के मालिक बशीर ताज बाबा भी मौजूद थे । उन्होंने कहा कि कोई एतराज नहीं। मंदिर है तो लोग पूजा करें। मोहल्ले के सभी लोग इससे सहमत हैं। हिन्दू मुस्लिम सभी मिलकर गंगा- जमुनी संस्कृति को निभाएंगे।
Discussion about this post