BNP NEWS DESK। Dog and Cat Hostel इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी सेंट्रल के सहयोग से बैजनाथ क्षेत्र में मल्टी स्पेशलिटी डीलक्स डॉग एंड कैट हॉस्टल का शुभारंभ शुक्रवार को क्लब की डिस्ट्रिक चेयरमेन आशा अग्रवाल के द्वारा किया गया।
Dog and Cat Hostel संयोजिका रीना गर्ग ने बताया कि पेट हास्टल से होने वाली है आय, स्ट्रीट डॉग की बेहतरीन के लिए उपयोग की जाएगी।
डॉग हॉस्टल के संचालक डा. एस एस पांडेय ने बताया कि पेट्स की सुविधा को ध्यान में रखकर रहने के लिए वातानुकूलि स्थान, मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर, स्वच्छ पानी एवं भोजन की व्यवस्था की गई है।
साथ ही पेट डॉग के मालिक अपने पेट को कभी भी कहीं से भी निगरानी कर सकें इसके लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। यहाँ पेट की ग्रूमिंग भी की जाएगी । नौकरी पर जाने वाले पेट पैरेंट्स के लिए डे बोर्डिंग की भी व्यवस्था की गई है ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से क्लब के अध्यक्ष कविता शाह, नीमा अग्रवाल, रमन गर्ग, स्मृता गोयल सहित क्लब की कई सदस्याएँ मौजूद रही।
Discussion about this post