BNP NEWS DESK। family id फैमिली आईडी से केंद्र व प्रदेश सरकार की 76 योजनाओं का आम जनता को लाभ मिलेगा। इसके तहत एक परिवार-एक पहचान के तहत सरकार इसको जारी कर रही है। राशन कार्ड पर जारी नंबर ही आईडी का नंबर होगा। बिना राशन कार्ड वालों के लिए भी पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।
family id जनपद की आबादी 20 लाख के करीब है। मऊ में कुल 384118 राशनकार्ड धारक हैं। इसमें यूनिट की संख्या 1657211 है। जिला कृषि अधिकारी की मानें तो एक परिवार, एक पहचान के तहत सरकार फैमिली आईडी जारी कर रही है। फैमिली आईडी कार्ड के माध्यम से पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करना आसान होगा। यह कार्ड 12 अंकों का होगा।
इसमें पूरे परिवार का ब्यौरा होगा। केंद्र और राज्य सरकार की 76 योजनाओं को फैमिली आइडी से जोड़ा जा चुका है। बताया कि प्रदेश में राशन कार्ड के जरिए परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।
अब फैमिली आईडी बनवाकर भी केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ लोग ले सकते हैं। फैमिली आईडी के तहत यूपी में रहने वाले परिवारों का लाइव डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। इस योजना के तहत हर एक परिवार को फैमिली आइडी के तहत नंबर जारी किया जा रहा है।
विभिन्न प्रमाण पत्र के लिए भी नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर
जिला कृषि अधिकारी सोमप्रकाश गुप्त का कहना है कि फैमिली आइडी बनने के बाद आय, जाति और निवास व अन्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भाग-दौड नहीं करना पड़ेगा।
राशन कार्ड धारकों के लिए कार्ड पर अंकित नंबर ही फैमिली आईडी नंबर रहेगा।
राशन कार्ड से वंचित परिवारों के लिए भी फैमिली आइडी पंजीकरण की व्यवस्था की गई है, ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वह वेबसाइट पर जाकर निश्शुल्क फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग, प्रोबेशन, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का आवेदन भी इसी आईडी से हो जाएगा। फैमिली आईडी लगाकर इन सभी योजना में आवेदन कर सकते है।
संस्थानों पर प्रवेश के लिए भी होगा मान्य
जिला कृषि अधिकारी के अनुसार आईटीआई, पालीटेक्निक और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश के समय आधार प्रमाणीकरण किया जाएगा और फिर परिवार आईडी से लिंक किया जाएगा।
सरकार ने जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने में अनावश्यक देरी को रोकने के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने की बात की है। राज्य में सभी परिवारों को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लक्ष्य को सक्षम करने के लिए परिवार आइडी योजना लागू कर रही है। फैमिली आइडी के तहत प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान जारी करेगी।
इस तरह कर सकते हैं आनलाइन आवेदन
सरकार की मंशा के अनुरूप सभी परिवारों की फैमिली आईडी बनाई जा रही है। आईडी कार्ड के आवेदन के लिए आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन फैमिली आईडी पोर्टल पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से करना होगा।
आवेदक अपने नाम व मोबाइल नम्बर के माध्यम से मोबाइल ओटीपी व कैप्चा का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करेगा। यदि परिवार के पास पूर्व से राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आईडी पोर्टल पर आधार नंबर के साथ लागिन करने पर यह मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध है। आवेदक दिए गए टैब पर क्लिक करके अपना फैमिली आईडी प्रिन्ट या डाउनलोड कर सकते हैं।
Discussion about this post