BNP NEWS DESK। bahraich incident कल एक युवक की मौत के बाद लखनऊ में भर्ती दूसरे युवक सत्यवान की मौत की सूचना से बहराइच में माहौल बिगड़ गया है। इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसके बाद उग्र भीड़ सड़कों पर उतर आई है। आधा दर्जन से अधिक दुकानों में आग लगा दी गई है।
एसीएस होम और एडीजी लॉ एंड आर्डर समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। सड़कों पर कई गाडि़यों में भी आग लगा दी गई है। सुबह शव को तहसील की ओर लेकर जा रहे ग्रामीणों को पुलिस रोका तथा तभी दूसरी मौत की सूचना भी आ गई थी।
हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में बवाल हुआ
bahraich incident अंतिम संस्कार करने से परिवार का इनकार, बुलडोजर कार्रवाई की मांग, विधायक के समझाने के बाद सुबह हुआ प्रतिमा विसर्जन। रविवार की देर शाम हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में बवाल हुआ था। शांति व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल की गोली मारकर कर की गई थी।
पथराव में 15 से अधिक लोग घायल हो गए
बहराइच जिले में रविवार को प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर मुस्लिम युवकों ने पथराव कर दिया। श्रद्धालुओं के विरोध पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई। पथराव में 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। आगजनी व तोड़फोड़ की गई। सूचना फैलते ही पूरे जिले में जगह-जगह विसर्जन यात्रा को रोक दिया गया। प्रतिमाएं ले जा रहे वाहन देर रात तक जहां-तहां खड़े रहे। bahraich incident
शहर में मेडिकल कालेज के सामने मृतक के शव को रखकर ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि हरदी थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। गोली चलाने वाला अब्दुल हमीद हिरासत में ले लिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
विसर्जन यात्रा पर पथराव के साथ ही महिलाओं से अभद्रता
उधर, इससे पहले शनिवार को गोंडा व कौशांबी में विसर्जन यात्रा पर पथराव कर माहौल बिगाड़ा गया। जमकर बवाल हुआ। कौशांबी में विसर्जन यात्रा पर पथराव के साथ ही महिलाओं से अभद्रता की गई। 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले की जांच के लिए एडीजी जोन की ओर से एसआइटी गठित की गई है। bahraich incident
बहराइच के महसी तहसील के हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में अब्दुल हमीद के घर के सामने से विसर्जन यात्रा निकल रही थी। इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने पथराव कर दिया। विरोध करने पर फायरिंग की, जिसमें 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र को गोली लग गई। मेडिकल कालेज में उसकी मौत हो गई। घटना में राजन, सुधाकर, दिव्यांग सत्यवान व अखिलेश वाजपेयी समेत 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
घटना के विरोध में आगजनी-तोड़फोड़
घटना के विरोध में आगजनी-तोड़फोड़ शुरू हो गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। मेडिकल कालेज के सामने ही सड़क पर रामगोपाल का शव रखकर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
bahraich incident अस्पताल चौराहे पर भी विसर्जन यात्रा रोककर श्रद्धालु कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। सीतापुर-बहराइच हाईवे स्थित चहलारीघाट पर विसर्जित होने वाली प्रतिमाओं को रोक दिया गया। ग्रामीणों ने हाईवे पर भी जाम लगा दिया। फखरपुर क्षेत्र में भी बहराइच-लखनऊ हाईवे पर विसर्जन यात्रा को रोक दिया गया। रात 11 बजे शहर के स्टीलगंज तालाब के पास सड़क किनारे खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया गया। घटना को लेकर पूरे जिले में माहौल तनावपूर्ण है।
महिलाओं से अभद्रता की गई
कौशांबी में मंझनपुर क्षेत्र के बलीपुर नारा गांव में शनिवार दोपहर श्रद्धालु अबीर-गुलाल उड़ाते मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे थे। आरोप है, इस दौरान रास्ते में मुस्लिम समुदाय के धार्मिक चबूतरे पर गुलाल पड़ गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों की छतों से पथराव शुरू कर दिया। तलवार लेकर हमला किया। महिलाओं से अभद्रता की गई। इस दौरान आधा दर्जन श्रद्धालु जख्मी हो गए।
प्रतिक्रिया में किए गए पथराव में मुस्लिम पक्ष के भी चार लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। जख्मी मंदीप की तहरीर पर सईद अहमद, रहमत अली, हसमत अली, करीम, समीर, समद सहित 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव के अनुसार इनमें छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। bahraich incident
उधर, गोंडा में भी घोसियाना मुहल्ले के पास शनिवार की रात प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया। इसमें दो लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व कई थानों की पुलिस ने स्थिति संभाली। इसके बाद विसर्जन यात्रा को रवाना किया जा सका।
The Review
bahraich incident
कल एक युवक की मौत के बाद लखनऊ में भर्ती दूसरे युवक सत्यवान की मौत की सूचना से बहराइच में माहौल बिगड़ गया है।
Discussion about this post