BNP news desk । anti corruption नगरीय विद्युत वितरण खंड षष्टम सारनाथ के लेढ़ूपुर उपखंड कार्यालय से शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने एक बिजलीकर्मी ब्रजेश कुमार को 10 हजार घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
anti corruption ब्रजेश श्रमिक के पद पर कार्यरत है। हालांकि, वह बाबूगिरी भी खूब करता था। वहीं उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।
बताया जाता है कि भुलेटन थाना चौक के रहने वाले कुलदीप बरनवाल ने इसकी शिकायत की थी। व्यवसायी कुलदीप सारनाथ के सारंगतालाब पर अपनी जमीन पर नेपकिन पेपर बनाने की मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की है।
उपखंड कार्यालय लेढृूपुर में 11 जुलाई को पांच किलोवाट का नया कनेक्शन लेने के लिए आनलाइन आवेदन किया। बताया कि वह कनेक्शन का कागजात लेकर लेढ़ूपुर कार्यालय पहुंचे।
आरोप है कि यहां कंप्यूटर आपरेटर व बाबू का कार्य कर रहे कुरुहुआ रोहनिया निवासी ब्रजेश कुमार से मिले। शिकायतकर्ता बिजली कनेक्शन के लिए जब ब्रजेश से मिलने गया तो मेरा दस्तावेज यह कह कर रोक लगा कि आपका कागजात पूरा नहीं है।
जबकि आवेदन पर क्षेत्रीय अभियंता अनूप कुमार व राकेश यादव ने निरीक्षण किया। उसके बाद जब कार्यालय में गया तो अवर अभियंता अनूप ने ब्रजेश से मिलकर समझ लेने की बात कही।
बताया कि 13 हजार सरकारी कनेक्शन दर है लेकिन आपका खंभे से दूरी अधिक होने की वजह से नहीं हो पा रहा है। इसमें दो पोल और तार अलग से लगाने का हवाला दिया गया।
रंग लगा 10 हजार रुपया कुलदीप को दिया
इसके लिए पैसे की मांग की गई। कुलदीप ने दो हजार रुपये देने की सहमति जताई, लेकिन ब्रजेश ने कम से कम 15 हजार रुपये देने की बात की। हालांकि 10 हजार रुपये में बात तय हो गई।
इसकी शिकायत कुलदीप ने एंटी करप्शन टीम को दी। टीम के प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि गुरुवार को दोपहर को रंग लगा 10 हजार रुपया कुलदीप को दिया। कुलदीप ने शुक्रवार को यह रुपये जाकर ब्रजेश कुमार को दिया।
टीम ने रंगे हाथ पकड़ कर हाथ धुलाया
उसी समय टीम ने रंगे हाथ पकड़ कर हाथ धुलाया तो पानी लाल रंग हो गया। रंगे हाथ पकड़ कर स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
वहीं नगरीय विद्युत वितरण खंड षष्टम के अधिशासी अभियंता एके धर्मा ने बताया कि मामले की विभागीय जांच भी कराई जा रही है। इसके बाद कर्मचारी को निलंबित किया जाएगा।
जेई भी आ सकते हैं जांच के दायरे में
आरोप है कि जेई व अन्य अधिकारियों की सह पर ब्रजेश कुमार लोगों से घुस लेता था। आरोप है कि वह ऊपर तक इसकी राशि पहुंचाता था। हालांकि अब आरोप जांच के बाद ही सिद्ध हो पाएगा। वैसे जांच की दायरे में जेई भी आ सकते हैं।
The Review
anti corruption
नगरीय विद्युत वितरण खंड षष्टम सारनाथ के लेढ़ूपुर उपखंड कार्यालय से शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने एक बिजलीकर्मी ब्रजेश कुमार को 10 हजार घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया
Discussion about this post