BNP NEWS DESK। icc test ranking इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से रौंदने के बाद अब भारतीय टीम टेस्ट में भी नंबर एक टीम बन गई है। भारत ने आस्ट्रेलिया को पछाड़कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही अब तीनों प्रारूपों में भारत शीर्ष पर काबिज हो गया है। भारत सितंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहा था। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सीरीज बराबरी पर छूटने के कारण भारत दूसरे नंबर पर खिसक गया था।
icc test ranking न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच क्राइस्टचर्च में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच का परिणाम कुछ भी रहे, रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम शीर्ष पर बनी रहेगी। आस्ट्रेलिया ने वेलिंगटन में पहला टेस्ट मैच 172 रन से जीता था और वह अभी सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत के टेस्ट रैंकिंग में अब 122 रेटिंग अंक हो गए हैं जो ऑस्ट्रेलिया से पांच अधिक हैं। इंग्लैंड की टीम 111 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
वनडे में भारत के 121 रेटिंग अंक हैं, जबकि आस्ट्रेलिया 118 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। टी-20 में भारत के 266 अंक हैं। इंग्लैंड इस प्रारूप में 256 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।
इसके साथ ही भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी अपना शीर्ष स्थान और मजबूत कर लिया है। धर्मशाला में जीत के बाद भारत के प्रतिशत अंक 64.58 से बढ़कर 68.51 हो गए हैं। भारत ने मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में छह मैच जीते, दो गंवाए और एक मैच ड्रा खेला। न्यूजीलैंड 60 प्रतिशत अंक से दूसरे स्थान पर है।
आइसीसी टेस्ट रैंकिंग (शीर्ष पांच)
रैंकिंग, टीम, मैच, रेटिंग अंक
1. भारत, 38, 122
2. आस्ट्रेलिया, 37, 117
3. इंग्लैंड, 49, 111
4. न्यूजीलैंड, 29, 101
5. द. अफ्रीका, 27, 99
आइसीसी वनडे रैंकिंग (शीर्ष पांच)
रैंकिंग, टीम, मैच, रेटिंग अंक
1. भारत, 58, 121
2. आस्ट्रेलिया, 45, 118
3. द. अफ्रीका, 37, 110
4. पाकिस्तान, 36, 109
5. न्यूजीलैंड, 46, 102
आइसीसी टी-20 रैंकिंग (शीर्ष पांच)
रैंकिंग, टीम, मैच, रेटिंग अंक
1. भारत, 71, 266
2. इंग्लैंड, 48, 256
3. आस्ट्रेलिया, 45, 255
4. न्यूजीलैंड, 63, 254
5. पाकिस्तान, 58, 249
युवा खिलाड़ियों से बोले द्रविड़, टेस्ट क्रिकेट कठिन
इंग्लैंड के विरुद्ध यादगार जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेरणादायक भाषण देते हुए युवा खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट की मुश्किल डगर में फतह हासिल करने के लिए एकजुट बने रहने और एक इकाई के तौर पर खेलने की अहमियत बताई। राहुल ने कहा, इस तरह सीरीज को जीतना होता है और यह मुश्किल है। कभी-कभार टेस्ट क्रिकेट मुश्किल होता है। यह आपके कौशल के मामले में, शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से भी मुश्किल होता है। आप युवा खिलाड़ियों में ज्यादातर सभी को सफलता हासिल करने के लिए एक दूसरे की आवश्यकता होगी। भले ही आप बल्लेबाज हो या गेंदबाज, आपकी सफलता दूसरे खिलाड़ी की सफलता से जुड़ी होगी। आप सभी एक दूसरे की सफलता में भूमिका निभाओगे। आगे यह बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।
The Review
icc test ranking
इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से रौंदने के बाद अब भारतीय टीम टेस्ट में भी नंबर एक टीम बन गई है। भारत ने आस्ट्रेलिया को पछाड़कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
Discussion about this post