BNP NEWS DESK। donald trump अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारी की पहली लड़ाई जीत ली है।
भारतवंशी दावेदार विवेक रामास्वामी ट्रंप के समर्थन में मुकाबले से हट गए
donald trump उन्होंने आयोवा काकस के चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। आयोवा प्रांत में पार्टी के प्राथमिक चुनाव में अंतिम स्थान पर रहे भारतवंशी दावेदार विवेक रामास्वामी ट्रंप के समर्थन में मुकाबले से हट गए हैं।
रिपब्लकन पार्टी के सदस्यों ने राष्ट्रपति प्रत्याशी चुनने के लिए प्राथमिक मतदान किया
आयोवा पहला राज्य है जहां रिपब्लकन पार्टी के सदस्यों ने राष्ट्रपति प्रत्याशी चुनने के लिए प्राथमिक मतदान किया। 77 वर्षीय ट्रंप ने इस चुनाव में 51 प्रतिशत वोट हासिल कर इस संभावना को बल दे दिया है कि आगामी पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उनके और जो बाइडन के बीच मुकाबला होगा। donald trump
चुनाव में फ्लोरिडा के गवर्नर रान डिसैंटिस 21.2 प्रतिशत मत प्राप्त कर दूसरे और भारतवंशी निक्की हेली 19.1 प्रतिशत मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, विवेक रामास्वामी मात्र 7.7 प्रतिशत वोट हासिल कर चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने कहा कि मैं इस चुनाव में कोई करिश्मा नहीं दिखा सका।
ट्रंप के समर्थन में अभियान को निलंबित
इसलिए मैंने ट्रंप के समर्थन में अपने अभियान को निलंबित कर दिया। ट्रंप को आयोवा के 40 डेलिगेट में से 20 के मत मिले, जबकि डिसैंटिस को आठ व निक्की हेली को सात डेलिगेट ने वोट किए।
रामास्वामी को दो डेलिगेट के वोट मिले। तीन डेलिगेट अनावंटित रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन प्रत्याशी बनने के लिए कुल 2,429 डेलिगेट में से 1,215 डेलिगेट का समर्थन हासिल करना होगा।
वह ट्रंप और जो बाइडन के संभावित मुकाबले को रोकने के लिए आखिरी उम्मीद हैं
ट्रंप ने आयोवा के लोगों का धन्यवाद किया। कहा, अगर हम साथ आ जाएं तो इजरायल समेत दुनिया की सारी समस्याएं हल हो जाएंगी। वहीं, निक्की हेली ने कहा कि वह ट्रंप और जो बाइडन के संभावित मुकाबले को रोकने के लिए आखिरी उम्मीद हैं।
अब अगला प्राथमिक चुनाव 23 जनवरी को न्यू हैंपशायर में होगा। वहीं, आयोवा में ट्रंप की जीत पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में आप और मैं बनाम अतिवादी एमएजीए के बीच होने जा रहा है। एमएजीए (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) का नारा ट्रंप ने 2020 के चुनाव में दिया था।
The Review
donald trump
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारी की पहली लड़ाई जीत ली है।
Discussion about this post