BNP NEWS DESK । Mahakumbh 2025 संगमनगरी में महाकुंभ 2025 की तैयारी जोर पकड़ने लगी है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण मेला क्षेत्र में आवागमन के प्रबंध का काम समय से पहले पूरा करने के प्रयास में है, ताकि अन्य विभागों के कार्य समय से पूरे हो सके। प्राधिकरण की ओर से पहले गंगा नदी पर 25 पांटून पुलों का प्रस्ताव था मगर 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए अब 30 पांटून पुल बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
3100 नए पीपे बनाए जाएंगे
2019 प्रयागराज कुंभ 2019 में गंगा नदी पर 22 पांटून पुल बनाए गए थे। महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या रहने के अनुमान पर 30 पांटून पुल बनाने का निर्णय लिया गया है। इसमें लगभग चार हजार पीपे लगेंगे। इसके लिए 3100 नए पीपे बनाए जाएंगे।
अभी 1645 नए पीपे के निर्माण को मंजूरी मिली है। लगभग डेढ़ हजार और पीपे बनाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। पीपे स्टील अथारिटी आफ इंडिया (सेल) के लोहे की चद्दर से बनेंगे। सेल व प्राधिकरण के अधिकारियों में वार्ता चल रही है।
चकर्ड प्लेट वाली चार सौ किमी की स्थायी सड़कें बनाने का प्रस्ताव
संगम से छतनाग और मवैया के बीच इस बार चार पांटून पुल बनाए जाएंगे और संगम से फाफामऊ के बीच 26 पुल होंगे। महाकुंभ के दौरान चकर्ड प्लेट वाली चार सौ किमी की स्थायी सड़कें बनाने का प्रस्ताव है, इसमें डेढ़ लाख नई चकर्ड प्लेटें सेल से खरीदी जाएंगी।
मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि महाकुंभ-2025 की तैयारियों में सबसे पहले आवागमन का प्रबंध चुनौती है, इसलिए 2024 में सितंबर के बाद बाढ़ का पानी कम होने पर पांटून पुलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।
The Review
Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 संगमनगरी में महाकुंभ 2025 की तैयारी जोर पकड़ने लगी है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण मेला क्षेत्र में आवागमन के प्रबंध का काम समय से पहले पूरा करने के प्रयास में है
Discussion about this post