Bnp News Desk। Encounter in Jammu-Kashmir जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार को एनकाउंटर शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया.
एनकाउंटर शुरू होने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है. इस समय दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है, जिसमें अब तक 3 आतंकी मारे जा चुके हैं. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने शोपियां के नागबल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.
Encounter in Jammu-Kashmir शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर कुछ समय पहले भी हुआ था, जहां जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया था. पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों ने बारामूला के सोपोर इलाके के तुलीबल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिसके बाद उनकी तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई और यहां सेना ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता हासिल की.
पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों ने बारामूला के सोपोर इलाके के तुलीबल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था. वहीं जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि शोपियां में कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट की हत्या करने वाले आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सिंह ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा,‘‘ हमने उसकी (भट्ट की) हत्या करने वाले दो आतंकवादियों की पहचान की है. आगे की कार्रवाई की जा रही है,हम उस पर काम कर रहे हैं.’’
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भी हुई थी मुठभेड़
सिर्फ शोपियां में ही नहीं, इस महीने स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बुढल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ शाम करीब साढ़े सात बजे शुरू हुई थी, जब पिछले कुछ दिनों से बुढल के सुजान वन क्षेत्र में तलाशी कर रहे सुरक्षाबलों और पुलिस कर्मियों पर आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं.
राजौरी में सेना के कैम्प पर आतंकियों ने किया था हमला
11 अगस्त के बाद से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच यह दूसरी मुठभेड़ थी, जब राजौरी जिले के दरहल इलाके में सेना के एक शिविर पर आतंकवादी हमले में एक जेसीओ समेत चार जवान शहीद हो गए थे. चार घंटे तक चली मुठभेड़ में सेना के जवानों ने दोनों आतंकवादी को मार गिराया था. मरने वालों में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर तालिब शाह भी शामिल है. पुलिस ने बताया था कि शाह पिछले 2-3 सालों में राजौरी और पुंछ जिलों में हुई आतंकी घटनाओं के लिए जिम्मेदार था.
The Review
Encounter in Jammu-Kashmir
Encounter in Jammu and Kashmir जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया.
Discussion about this post