BNP NEWS DESK। Kashi Vishwanath Dham नगर निगम ने हरिद्वार, अयोध्या व मथुरा की तर्ज पर बनारस में भी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की दो किलोमीटर परिधि में मांस की दुकानें प्रतिबंधित कर दी हैं। इस क्रम में नगर निगम ने प्रथम चरण में शुक्रवार को बेनियाबाग और नई सड़क की 26 मांस की दुकानें सील कर दी हैं।
Kashi Vishwanath Dham गत 18 जनवरी को सदन की बैठक में नगर निगम अधिनियम-1959 की धारा 91 (2) के तहत पार्षद इंद्रेश कुमार सिंह ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के आस-पास मांस-मदिरा की दुकानें प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव रखा था।
सदन ने काशी विश्वनाथ धाम की दो किमी परिधि में मांस की दुकानें प्रतिबंधित करने को मंजूरी दे दी थी। इस क्रम में सर्वे के बाद निगम ने प्रथम चरण में बेनियाबाग व नई सड़क क्षेत्र की 26 दुकानों को नोटिस दी थी।
नोटिस में मांस बेचने वाले दुकानदारों को सप्ताहभर की मोहलत दी गई थी। इसके बाद निगम के प्रवर्तन दल ने सुबह मांस की दुकानें बंद करने की अपील करते हुए स्वत: दुकानें न हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी। नगर पशु चिकित्साधिकारी डा. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि निगम के सदन के आदेश के क्रम में मांस की दुकानें बंद कराई गई हैं।
उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम की दो किलोमीटर परिधि में मांस की दुकानों के सर्वे का कार्य अब भी जारी है। ऐसे में इस क्षेत्र में कुछ और मांस की दुकानें जल्द बंद कराई जाएंगी।
The Review
Kashi Vishwanath Dham
नगर निगम ने हरिद्वार, अयोध्या व मथुरा की तर्ज पर बनारस में भी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की दो किलोमीटर परिधि में मांस की दुकानें प्रतिबंधित कर दी हैं।
Discussion about this post