BNP NEWS DESK। Tourism Mitra App जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया है। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की सख्ती से जांच होगी। इस बार पर्यटन विभाग के साथ-साथ चारधाम ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी पंजीकरण की जांच कर सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटन मित्र एप भी तैयार किया जा रहा है। जल्द ही यह ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के मोबाइल पर डाउनलोड की जाएगी।
Tourism Mitra App चारधाम यात्रा के दौरान बाहरी राज्यों के कई लोग फर्जी पंजीकरण से यात्रा पर आते हैं। बीते वर्षों में कई व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं। पिछले वर्षों तक पंजीकरण की जांच केवल पर्यटन विभाग ही करता था। कई बार चेकिंग गहनता से नहीं हो पाती थी।
इस वर्ष तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक खास एप की मदद ली जाएगी। पहले चरण में यह एप नारसन बार्डर से लेकर चारों धामों में ड्यूटी पर तैनात 110 पुलिसकर्मियों के मोबाइल में डाउनलोड की जाएगी। चेकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी जगह-जगह तीर्थयात्रियों के पंजीकरण की जांच करेंगे।
ऐसे काम करेगा एप
चेकिंग प्वाइंट पर तैनात जिन पुलिसकर्मियों के मोबाइल पर यह एप डाउनलोड होगा उन्हें आइडी व पासवर्ड दिया जाएगा। वह पंजीकरण का क्यूआर कोड व यूनिक आइडी एप में डालेंगे। समें आसानी से पता चल जाएगा कि तीर्थयात्री ने कौन से धाम के लिए पंजीकरण कराया है और वह किस धाम में किस तिथि को दर्शन करेगा।
धर्मशाला और गेस्ट हाउस में जाकर भी होगा पंजीकरण
हरिद्वार और ऋषिकेश से तीर्थयात्री पंजीकरण के बाद ही चारधाम यात्रा पर निकलें, इसके लिए इस बार पर्यटन विभाग जिन धर्मशाला व गेस्ट हाउस में तीर्थयात्री ठहरे होंगे, वहां स्वयं जाकर पंजीकरण करेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग व पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
Discussion about this post