BNP NEWS DESK। Ganjari Cricket Stadium उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण कर युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्य को तय समयसीमा में कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान अधिकारियों ने स्टेडियम के निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में विस्तार से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।स्टेडियम में कार्य कर रहे इंजीनियर, अन्य कर्मियों एवं विभिन्न स्थानों से आए एवं कार्य कर रहे श्रमिकों से भी मुख्यमंत्री ने वार्ता की।
Ganjari Cricket Stadium मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी पहुंचे। वाराणसी के बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद उन्होंने पहले गंजारी में 451 करोड़ रुपये की लागत से कुल 30.66 एकड़ क्षेत्र में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्टेडियम के ड्रेनेज, सड़क कनेक्विटी आदि सिस्टम की जानकारी ली। इस निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम में 30000 लोग बैठकर मैच देख सकेंगे।
बताते चलें कि गंजारी क्रिकेट स्टेडियम के बन जाने पर उत्तर प्रदेश ही नहीं बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का यह सबसे बड़ा केंद्र होगा। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तैराकी की भी सुविधा यहां होगी। उत्तर प्रदेश में कानपुर और लखनऊ के बाद यह तीसरा स्टेडियम होगा, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितंबर को राजातालाब के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया था।
Discussion about this post