BNP NEWS DESK। Varanasi Municipal Corporation प्रयागराज में आगामी महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के बनारस आने की संभावना को देखते हुए नगर निगम ने तैयारी तेज कर हैं। इस क्रम में काशी विश्वनाथ धाम, केदारनाथ, कालभैरव मंदिर सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों और गोदौलिया, दशाश्वमेध जैसे महत्वपूर्ण मार्गों की सफाई के लिए निगम ने क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया है।
Varanasi Municipal Corporation यह टीम 24वों घंटे सक्रिय रहेगी। काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र, गोदौलिया, दशाश्वमेध इलाकों में सीवर, स्ट्रीट लाइट, लीकेज, सफाई की शिकायतों का त्वरित निस्तारित करेंगी। इसके लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से 100 अतिरिक्त सफाई कर्मियों की भर्ती की गई है।
Varanasi Municipal Corporation महाकुंभ जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान बनारस की गरिमा को बनाए रखने और तीर्थयात्रियों को स्वच्छ एवं व्यवस्थित वातावरण देने के लिए निगम लगातार प्रयास कर रहा है।
इसके तहत बेनियाबाग और टाउनहाल में दो अस्थायी कार्यालय बनाए गए है। इन कार्यालयों में तीन शिफ्टों में दस-दस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं जो सीवर की सफाई और किसी भी आपात स्थिति को संभालेंगे। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम, कालभैरव मंदिर सहित गोदौलिया, दशाश्वमेध क्षेत्र में रात में भी सफाई कराई जा रही है।
वहीं स्ट्रीट लाइट दुरुस्त रखने के लिए आलोक विभाग को तथा सीवर जाम की समस्या के समाधान के लिए जलकल विभाग को निर्देश दिया जा चुका है। इस क्रम में जलकल विभाग में सीवर की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए क्विक रिस्पांस टीम गठित किया गया है।
Discussion about this post