BNP NEWS DESK। Roger Binny रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। मुंबई में मंगलवार (18 अक्टूबर 2022) को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में यह फैसला लिया गया। अब रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष के तौर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे। उनके अलावा जय शाह को लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से बोर्ड का सचिव चुना गया। इन दोनों के अलावा जिन अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया, उनमें कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया शामिल हैं।
नए अध्यक्ष एंग्लो-इंडियन
रोजर बिन्नी अपने जमाने में ऑलराउंडर खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने भारत को 1983 में वर्ल्ड कप खिताब भी जिताया है। क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष एंग्लो-इंडियन हैं। उनका पूरा नाम रोजर माइकल हम्फ्री बिन्नी (Roger Michael Humphrey Binny) है। उनका जन्म भारत में हुआ है और वह यही पले-बढ़े। उनका परिवार मूल रूप से स्कॉटलैंड का रहने वाला है, जो बाद में भारत में आकर बसे थे। बेंगलुरु में रहने वाले रोजर बिन्नी कई पदों पर रहे हैं।
वह एक ऑलराउंडर होने के साथ शानदार आउट स्विंगर गेंदबाज भी रहे हैं। उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी भारत के लिए इंटरनेशन मैच खेल चुके हैं। वहीं, उनकी बहू मयंती लैंगर भी स्पोर्ट्स एंकरिंग का बड़ा नाम हैं। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष ने अपने दोस्त की बहन से शादी की। उनकी तीन संतान है। लॉरा, लीसा बेटियाँ हैं और स्टुअर्ट बिन्नी बेटे, जिन्हें क्रिकेट को जानने वाला हर कोई जानता है।
बेटे स्टुअर्ट के चयन को लेकर विवाद
तीन साल तक बीसीसीआई में सेलेक्टर के पद पर रहे रोजर अपने बेटे स्टुअर्ट के चयन को लेकर विवादों में आए थे। उस वक्त उन्होंने कहा था कि जब उनके बेटे का नाम चयन समिति के पास आया था, तब वह मीटिंग से बाहर चले गए थे। हालाँकि, दूसरी ओर यह भी कहा गया कि स्टुअर्ट बिन्नी का क्रिकेटिंग करियर तब तक ही रहा, जब तक उनके पिता रोजर चयन समिति में शमिल रहे। उस समय संदीप पाटिल चीफ सेलेक्टर थे।
परिवार के खून में दौड़ता है क्रिकेट
रोजर बिन्नी भारत के पहले एंग्लो क्रिकेटर थे, जिनका संबंध स्कॉटलैंड से है, लेकिन जन्म भारत में ही हुआ और यही वह पले-बढ़े। उनका परिवार मूल रूप से स्कॉटलैंड का रहने वाला है. जो बाद में भारत में आकर बसे थे। पिता की ही तरह बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी भारत के लिए इंटरनेशन मैच खेल चुके हैं। वनडे में भारत के लिए बेस्ट स्पेल डालने का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम ही है। बहू मयंती लैंगर टीवी का जाना-माना चेहरा है। स्पोर्ट्स एंकरिंग का बड़ा नाम है। रोजर बिन्नी ने अपने दोस्त की बहन से शादी की। सिंथिया और रोजर ने पहले सालों एक-दूसरे को डेट किया फिर विवाह के बंधन में बंधे। दोनों की तीन संतान है। लॉरा, लीसा बेटियां हैं तो स्टुअर्ट बेटे।
कोचिंग में टीम जीत चुकी वर्ल्ड कप
रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता भी रह चुके हैं। सितंबर 2012 में उन्हें यह भूमिका मिली थी। उससे पहले वह अंडर-19 वर्ल्ड कप 2000 जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच भी थे। रोजर बिन्नी ने भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले थे। टेस्ट में उन्होंने 47 विकेट लेने के साथ ही 830 रन भी बनाए थे। 1983 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 83 रन बनाकर उन्होंने भारत को हार से बचाया था। वनडे में उन्होंने 77 विकेट लिए।
The Review
Roger Binny
Roger Binny रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। मुंबई में मंगलवार (18 अक्टूबर 2022) को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में यह फैसला लिया गया।
Discussion about this post