BNP NEWS DESK। Road accident in Mahakumbh प्रयागराज महाकुंभ से आंध्रप्रदेश लौट रहे सात श्रद्धालुओं की आज सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा जबलपुर के पास नेशनल हाईवे क्रमांक सात में सिहोरा के पास हुआ। सभी श्रद्धालु ट्रैवलर में सवार थे। जो कि आंध्रप्रदेश से प्रयागराज गए थे।
ट्रक एमपी 20 जेड एल 9105 जबलपुर से पुट्टी लेकर कटनी की ओर जा रहा था। सुबह लगभग 8:45 बजे सिहोरा के ग्राम मोहला बरगी के पास ट्रक का टायर अचानक फट गया।
बेकाबू हुए ट्रक ने ट्रैवलर एपी 29 डब्ल्यू 1525 को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैवलर सवार सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
Road accident in Mahakumbh वहीं, माघी पूर्णिमा स्नान को महाकुंभ मेले में आ रहीं बंगाल की तीन महिला श्रद्धालुओं को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर उतरांव थाना क्षेत्र में नागनाथपुर गांव के सामने मां भगवती पेट्रोल पंप के पास मंगलवार तड़के यह हादसा हुआ। बंगाल के पुरुलिया जिले से एक बस में 47 श्रद्धालु त्रिवेणी स्नान के लिए महाकुंभ नगर प्रयागराज आ रहे थे।
लगभग 5:30 बजे नागनाथपुर पेट्रोल पंप पर बस रूकी तो श्रद्धालु दैनिक क्रिया के लिए उतरे। तीन महिलाएं सड़क पार कर बने डिवाइडर के पास गईं थीं। वह हंडिया की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गईं। मृतकों की पहचान 45 वर्षीय जगोरी महतो पत्नी कृष्ण किशोर महतो,70 वर्षीय कुंती महतो पत्नी चीनी वास महतो, 47 वर्षीय अल्पना महतो पत्नी बाबूलाल महतो निवासीगण गोपलाडीह थाना टामना के रूप में हुई है।
पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में दुर्घटना के समय दो वाहन सड़क से गुजरते देखा गया। इनमें एक कंटेनर है। उस पर संदेह है।
Discussion about this post