BNP NEWS DESK। Temple in Sambhal संभल के एक और मंदिर बंद मिला है। सरायतरीन क्षेत्र के कायस्थान मुहल्ले में स्थित इस मंदिर में राधा कृष्ण और हनुमान जी की मूर्ति हैं। सैनी बिरादरी के लोग इस मंदिर की देखरेख कर रहे थे। 1978 के दंगे के बाद यह लोग घर छोड़कर चले गए थे। लेकिन, मंदिर में कभी-कभी पूजा करने आते थे।
Temple in Sambhal मंदिर पर प्रधान बुद्धसैन 1982 लिखा है। माना जा रहा है, 1982 में मंदिर का जीर्णोद्धार कराया गया है। इससे पहले 14 दिसंबर को यहां से करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर मुस्लिम बाहुल्य खग्गू सराय में शिव मंदिर मिला था। उसकी सफाई करने के बाद पूजा की जा रही है। मंदिर के आसपास अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है।
पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर पहुंची
मंगलवार सुबह प्रशासन को सरायतरीन में एक बंद पड़े मंदिर की सूचना मिली थी। उसके बाद तुरंत ही पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की, तो पता चला कि मंदिर काफी समय से बंद पड़ा हुआ है। 1978 में यहां दंगा हुआ था। उसके बाद आखिरी बचे 30-40 हिंदू परिवार यहां से चले गए थे। तभी से मंदिर में पूजा करने वाला कोई नहीं बचा।
मुस्लिम मकान मालिक ने खुद तोड़ा अतिक्रमण
चार दिन पहले मिले कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर के बगल में बने मकान का आज छज्जा तोड़ा गया। मुस्लिम मकान मालिक का कहना है कि यह काम में खुद अपनी मर्जी से कर रहा हूं। मेरे मकान की वजह से मंदिर ढक रहा था। यह देखकर काफी बुरा महसूस हो रहा है, इसलिए खुद से छज्जा तोड़ रहा हूं।
Discussion about this post