बीएनपी न्यूज डेस्क। प्रसिद्ध गायक, संगीतकार, गीतकार सुखविंदर सिंह के जूता पहनकर हनुमान चालीसा की शूटिंग करने पर विवाद खड़ा हो गया है। लोगों ने इसे धार्मिक भावना का अपमान बताया है। सुखविंदर और उनके सह कलाकारों की टीम ने मंगलवार को टाइम ग्रुप के भक्ति संगीत वीडियो “श्री हनुमान चालीसा” की नगर के चेतसिंह घाट तथा गंगा में नौका पर शूटिंग की। शूटिंग के समय वह खुद नृत्य करते हुए तथा सह कलाकार भी पैरों में जूते पहन रखे थे।
इस संबंध में जब मौजूद पत्रकारों ने उनका ध्यान दिलाया, तो उल्टा उन्होंने ही प्रश्न पूछ लिया कि कोई प्रूव कर सकता है कि जूते पहनकर हनुमान चालीसा पढ़ने से भक्ति भावना कम हो जाती है। शूटिंग देख रहे स्थानीय लोगों ने इसे गलत बताया।
स्लमडाग मिलियनेयर फिल्म के गीत “जय हो” के लिए बेस्ट ओरिजन सांग में अकादमी पुरस्कार जीतने वाले सुखविंदर ‘छैय्या छैय्या’, चक दे इंडिया, हौले हौले, कर हर मैदान फतेह और बनठन जैसे गानों के लिए ग्रैमी पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं। वह बनारस में ‘टाइम आडियो’ के भक्ति संगीत वीडियो “श्री हनुमान चालीसा” की शूटिंग करने पहुंचे हैं। यह शूटिंग अभी संकट मोचन मंदिर, नंदेश्वर घाट, चेतसिंह किला और घाट और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दृश्य के साथ भी होनी है। इसके पहले ही जूता विवाद सामने आ गया है।
शूटिंग के पूर्व पत्रकारों से बात करते हुए सुखविंदर ने दावा किया कि यह भक्तिमय गीत फास्ट फारवर्ड म्यूजिक की दुनिया मे गहरे अर्थ को दर्शाने वाला है। म्यूजिक वीडियो ट्रैक का निर्माण “टाइम वीडियो” के प्रवीण शाह, सगून वाघ, विरल शाह, जीत वाघ और “राज वीएफएक्स” के चिराग भुवा द्वारा किया गया है। राजीव खंडेलवाल के निर्देशन में लालीपाप प्रधान इसे कोरियोग्राफ कर रहे हैं।
हनुमान चालीसा की चौपाइयों की गूंज, हांथों में भगवा झंडा और डांस करते तमाम कलाकारों के साथ गंगा घाट पर मशहूर गायक, संगीतकार और गीतकार सुखविंदर सिंह। यह नजारा वाराणसी के गंगा किनारे चेतसिंह घाट का था. लेकिन सुखविंदर सिंह के नए म्यूजिक वीडियो ‘हनुमान चालीसा’ की शूटिंग के दौरान जो बात सबसे ज्यादा नोटिस की गई वो ये थी कि सुखविंदर सिंह और उनके साथ दर्जनों को-आर्टिस्ट हनुमान चालीसा पर डांस के दौरान जूते भी पहने हुए थे।
Discussion about this post