BNP NEWS DESK। Lauren Powell एपल के सह-संस्थापक और विश्व की सबसे धनी महिलाओं में एक स्टीव जाब्स की पत्नी लारेन पावेल जाब्स आध्यात्मिक शांति की खोज में भारत यात्रा पर हैं। इसी क्रम में शुक्रवार रात्रि वह अपने गुरु निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के साथ विश्व की सबसे प्राचीन नगरी काशी पहुंचीं। उन्होंने शनिवार को बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और काशी के अनेक स्थलों का भ्रमण करने के पश्चात प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर गईं। लारेन वहां महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाएंगी और कल्पवास करते हुए संतो-साधुओं की संगत में सनातन धर्म, आध्यात्मिकता और भारतीय संस्कृति के बारे में जानेंगी।
लारेन पॉवेल जॉब्स का शनिवार को काशी में नया नामकरण हुआ
Lauren Powell एप्पल के संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लारेन पॉवेल जॉब्स का शनिवार को काशी में नया नामकरण हुआ। उनके गुरु श्रीनिरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने उन्हें बेटी स्वीकारते हुए कुलनाम और गोत्र के साथ कमला नाम दिया।
साथ आए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि वह महाकुंभ के सकुशल संपन्न होने की कामना लेकर महादेव की शरण में आए हैं। कहा कि सबसे पहले महादेव को निमंत्रण दिया है। सबसे बड़ा अखाड़ा होने के नाते यह सबकी जिम्मेदारी है। इसमें सभी 13 अखाड़ों, आमजन व सरकार का सहयोग मिल रहा है। पावेल जाब्स के बारे में बताया कि वह अमेरिका से आध्यात्मिक यात्रा पर आई हैं। वह उनकी बेटी के समान हैं और उन्हें अपना गोत्र प्रदान किया है।
महाकुंभ में स्वामी व्यासानंद गिरी महाराज को महामंडलेश्वर बनाया जाएगा
स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि चूंकि श्रीकाशी विश्वनाथ के गर्भगृह में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है, इसलिए पावेल ने गर्भगृह के बाहर से ही महादेव का दर्शन-पूजन और नमन किया। आचार्य महामंडलेश्वर और धर्मगुरु होने के नाते सनातन धर्म के नियमों का पालन कराना उनका नैतिक कर्तव्य है। पावेल ने इसका पालन किया है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के साथ उनके शिष्य, अमेरिकी संत स्वामी व्यासानंद भी काशी आए थे। उन्होंने बताया कि रविवार को महाकुंभ में स्वामी व्यासानंद गिरी महाराज को महामंडलेश्वर बनाया जाएगा और समारोहपूर्वक उनका पट्टाभिषेक किया जाएगा। Lauren Powell
धर्मनगरी प्रयागराज में लगे महाकुंभ में एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन भी रविवार को महाकुंभ जाएंगी । कुंभ मेले में पहुंचने से पहले ही भगवा रंग में रंगी नजर आईं । भगवा वस्त्र पहनने के साथ ही लॉरेन ने अपना नाम भी बदल लिया । उन्हें गुरु निरंजनी पीठाधीश्वर महंत कैलाशानंद गिरी ने अपना गौत्र दिया । साथ ही उन्हें कमला नाम दिया गया. वह वेस्टर्न ड्रेस की बजाए संन्यासी चोला पहने हुए नजर आईं ।
Discussion about this post