BNP NEWS DESK । Robber Bride मरुधर एक्सप्रेस में बीते छह फरवरी को नशीला पदार्थ खिलाकर वर पक्ष को अपना शिकार बनाने वाली युवती समेत सहयोगी महिला को वाराणसी जीआरपी ने गिरफ़्तार कर लिया। विभिन्न धाराओं में चालान कर अरोपिता को जेल भेजने की कार्रवाई की गई। दोनों को जनरल टिकट घर के पास से पकड़ा। इस मामले में चार अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।
वर पक्ष को खिलाया था नशीला पदार्थ
Robber Bride प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि अजमेर (राजस्थान) जिले के फारसी कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी अंकित माहेश्वरी का विवाह छह फरवरी को सहजनवा (गोरखपुर) निवासी गुड़िया से हुआ। शादी की रस्में बलुआ (चंदौली) थाना क्षेत्र के मटियारा निवासी चंदा के घर सम्पन्न कराई गईं। उस समय चंदा की परिचित मुगलसराय (चंदौली) कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर निवासी रेखा व पूजा भी मौजूद थी। चंदा ने शादी कराने के एवज में अंकित से नकदी, कपड़ा और जेवर लिया।
नशीला पदार्थ मिला ड्राई फू्रट और चाय पिलाई गई
शादी के बाद सभी लोग मुगलसराय स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके। इसी दिन दर्शन वाराणसी आकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन भी किया। शाम को घर जाने के लिए वाराणसी सिटी से जोधपुर जाने वाली अप मरुधर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में गुड़िया को लेकर अंकित व उसके परिजन सवार हुए। इसी दौरान गुड़िया का परिचित छोटू भी इनके साथ आ गया।
इंस्पेक्टर के मुताबिक रास्ते में अंकित व उसके परिजनों को नशीला पदार्थ मिला ड्राई फू्रट और चाय पिलाई गई। जिससे सभी अचेत हो गए। देर रात जब ट्रेन कानपुर पहुंची तो गुड़िया और छोटू सामान लेकर उतर गए। सुबह ट्रेन इटावा पहुंची तो अंकित ने जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई।
ये है पूरा मामला
SP जीआरपी ने बताया, कि दुल्हन ने एक युवक के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। दुल्हन के साथ एक युवक को भी ट्रेन में चढ़ते हुए देखा गया। बनारस स्टेशन पर युवक, दुल्हन के पास आकर बैठा भी था। ट्रेन में इसी युवक ने सबको चाय पिलाई। जिसके बाद सब बेहोश हो गए और दोनों सारा सामान और जेवर लेकर कानपुर स्टेशन पर उतर कर भाग गए।
The Review
Robber Bride
मरुधर एक्सप्रेस में नशीला पदार्थ खिलाकर वर पक्ष को अपना शिकार बनाने वाली युवती समेत सहयोगी महिला को जीआरपी ने गिरफ़्तार कर लिया।
Discussion about this post