BNP NEWS DESK। Share Market बुधवार को बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स पहली बार रिकार्ड 75,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। वहीं एफएमसीजी, ऊर्जा और धातु शेयरों में बढ़त के चलते निफ्टी भी सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 354.45 अंक या 0.47 प्रतिशत चढ़कर 75,038.15 के सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ।
Share Market दिन के दौरान सूचकांक 421.44 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 75,105.14 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। एनएसई का निफ्टी भी 111.05 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 22,753.80 के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। दिन के दौरान यह 132.95 अंक या 0.58 प्रतिशत उछलकर 22,775.70 के इंट्रा डे शिखर पर पहुंच गया था। मंगलवार को भी सेंसेक्स ने दिन के कारोबार के दौरान 75 हजार के स्तर को पार कर लिया था, लेकिन बाद में रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुनाफावसूली के चलते 58.80 अंक की गिरावट के साथ 74,683.70 अंक पर बंद हुआ था। ईद के मौके पर गुरुवार को शेयर और मुद्रा बाजार बंद रहेंगे।
लाभ में रहने वाले शेयर
आइटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेस्ले
गिरकर बंद होने वाले शेयर
मारुति, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा
-1961 शेयर चढ़कर बंद हुए
-1,869 शेयर में गिरावट दर्ज की गई
-103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ Share Market
मजबूत प्रदर्शन से उत्साहित भारतीय बाजारों ने अपनी बढ़त की गति को बरकरार रखा है। निवेशकों का ध्यान अब बुधवार देर रात जारी होने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर है।
-विनोद नायर, रिसर्च हेड, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज
बुधवार को निफ्टी में कम कारोबार हुआ। निवेशकों ने अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों के जारी होने से पहले इंतजार करना पसंद किया।
-रूपक डे, वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक, एलकेपी सिक्योरिटीज
सेक्टरवार तेजी
तेल एवं गैस-1.74 प्रतिशत
ऊर्जा-1.71 प्रतिशत
धातु-1.66 प्रतिशत
कमोडिटी-1.30 प्रतिशत
सर्विसेज-1.15 प्रतिशत
72 हजारी हुआ सोना, चांदी ने भी तोड़ा रिकार्ड
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत 160 रुपये बढ़कर 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। इसी तरह चांदी की कीमत 200 रुपये चढ़कर रिकार्ड 84,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 2,356 डालर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद से छह डालर अधिक है।
इसके अलावा चांदी की कीमतें भी मामूली बढ़त के साथ 28.10 डालर प्रति औंस पर पहुंच गईं हैं। प्रति औंस पर पहुंच गईं। पिछले सत्र में यह 28.04 डालर प्रति औंस थीं। बुधवार को एमसीएक्स पर सोना इंट्रा डे में 71,709 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। दिन के दौरान चांदी की कीमतें 83,092 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गईं। Share Market
2.27 लाख करोड़ रुपये बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
सेंसेक्स में तेजी से बुधवार को निवेशकों की संपत्ति 2.27 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,27,024.52 करोड़ रुपये बढ़कर 4,02,19,353.07 करोड़ रुपये (4.83 ट्रिलियन डालर) के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन सोमवार को पहली बार प्रतिष्ठित 400 लाख करोड़ रुपये के पार गया था।
The Review
Share Market
बुधवार को बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स पहली बार रिकार्ड 75,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। वहीं एफएमसीजी, ऊर्जा और धातु शेयरों में बढ़त के चलते निफ्टी भी सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।
Discussion about this post