BNP NEWS DESK। Schools closed वाराणसी में भीषण भीड़ के चलते कक्षा 8 तक के स्कूल 14 फरवरी तब बंद कर दिए गए है। प्रयागराज महाकुंभ का पलट प्रवाह वाराणसी में अब भी बना हुआ है। ऐसे में भारी भीड़ को देखते हुए एक बार फिर आठवीं तक के स्कूलों को आठ फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। सोमवार को स्कूलों को खोल गया था लेकिन भीड़ के कारण फिर से स्कूलों को बंद कर दिया गया।
Schools closed इस दौरान कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी। फिलहाल यह आदेश केवल शहरी क्षेत्रों के स्कूलों के लिए लागू किया गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल गुरुवार से फिर से खुल जाएंगे।

स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन होंगी
गत कई दिनों से जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के आदेश के बाद कक्षाओं को 14 फरवरी तक ऑनलाइन ही संचालित करने का निर्णय लिया गया है। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि 14 फरवरी तक कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड स्कूलों में कक्षाएं ऑनलाइन होंगी, और बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। Schools closed
स्कूलों में शिक्षक समय से स्कूल पहुंचकर विभागीय दायित्वों का पालन करेंगे
यह आदेश नगरीय क्षेत्र के सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल पहले की तरह खुलेंगे। बीएसए ने यह भी कहा कि नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षक समय से स्कूल पहुंचकर विभागीय दायित्वों का पालन करेंगे।
हालांकि, कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों के लिए फिलहाल ऐसा कोई आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से जारी नहीं किया गया है। वाराणसी में महाकुंभ से लौटने और वहां जाने वाले श्रद्धालुओं का रेला अभी भी जारी है, और काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाटों के शहरी इलाके में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखी जा रही है। इस कारण शहरी इलाकों के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
Discussion about this post