कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी तकनीकी टीम ने एक हिस्से मोटरसाइकिल स्विंग आर्म से जुड़ा ब्रेक रिएक्शन ब्रैकेट में एक संभावित समस्या की खोज की है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से 2021 सिंगल चैनल एबीएस और रियर ड्रम ब्रेक क्लासिक 350 मोटरसाइकिलों में किया जाता है। रॉयल एनफील्ड ने कहा कि इससे ब्रेकिंग क्षमता प्रभावित हो सकती है और ऐसे में ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया।
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर को थामने के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने पहले से दुनियाभर में जारी सेमिकंडक्टर चिप की कमी को और बढ़ा दिया है। इससे ऑटो सेक्टर को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की बिक्री पर भी असर पड़ा है। सितंबर 2021 के दौरान रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने इस साल सितंबर में 33,529 बाइक्स ही बेची हैं. वहीं, कंपनी ने सितंबर 2020 में 60,331 मोटरसाकिल बेची थीं।
घरेलू बिक्री में 52% कमी तो निर्यात में वृद्धि हुई
सेमिकंडक्टर चिप्स की उपलब्धता में सितंबर 2021 के आखिरी सप्ताह में मामूली सुधार हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही से ऑटो पार्ट्स आसानी से मिलना शुरू हो जाएंगे। रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2021 के दौरान घरेलू बाजार में 27,233 मोटरसाकिल बेचीं. वहीं, सितंबर 2020 के दौरान घरेलू बाजार में 56,200 यूनिट्स की बिक्री की थी. घरेलू बिक्री में सितंबर के दौरान 52 फीसदी की बड़ी कमी आई है। वहीं, सितंबर 2021 में कंपनी ने 6,296 बाइक्स का निर्यात किया, जो पिछले सितंबर में 4,131 यूनिट्स रहा था। निर्यात के मामले में कंपनी ने 52 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।
Discussion about this post