BNP NEWS DESK। Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 मार्च को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान से काशी को 1779.66 करोड़ की सौगात देंगे। इसमें मुख्य रूप से 187.17 करोड़ रुपये की लागत से तैयार कुल 19 परियोजनाएं जनता के हवाले करेंगे।
Narendra Modi जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई। एजेंसियों ने मुकम्मल कार्य पूर्ण कराकर परियोजना संबंधित विभागों को हैंडओवर कर दिया है। इसी के साथ ही पीएम रोपवे समेत 1592.49 करोड़ की लागत वाली नौ परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे।
शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
कैंट से गोदौलिया (3.88 किलोमीटर) तक रोपवे निर्माण से आमजन, पर्यटकों की राह आसान होगी। इसके निर्माण पर कुल 644.49 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दो साल में यह तैयार हो जाएगी। पब्लिक कैंट से गोदौलिया की दूरी मात्र 16 मिनट में पूरी कर सकेंगे।
एचपीसीएल बाटलिंग प्लांट
पूर्वांचल के 20 जिलों को मिलेगी गैस
सेवापुरी के इसरवार में स्थापित 194.62 करोड़ रुपये से बनने वाले एचपीसीएल बाटलिंग प्लांट से वाराणसी के आसपास सोनभद्र, चंदौली, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बांदा, प्रतापगढ़, रायबरेली, फतेहपुर, प्रयागराज, आजमगढ़ आदि 20 जिलों को एलपीजी की आपूर्ति होगी। इससे इन जिलों में बढ़ती एलपीजी की मांग को पूरा किया जा सकेगा।
सिगरा स्टेडियम : खिलाडिय़ों व कोच को मिलेगा आवास
सिगरा स्टेडियम में 206.92 करोड़ से बनने वाले द्वितीय व तृतीय चरण की सबसे बड़ी विशेषता होगी खिलाडिय़ों और कोच आदि को आवास की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही बाक्सिंग, जूडो, कुश्ती जैसे इंडोर गेम की सुविधा मिलेगी। इसी फेज में शूटिंग रेंज भी होगा।
एसटीपी : 50 एमएलडी जल का हो सकेगा शोधन
नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 308.09 करोड़ की लागत से एसटीपी का निर्माण होगा। इससे 50एमएलडी मलजल का शोधन हो सकेगा। रमना एसटीपी में क्षमता से अधिक सीवरफ्लो होने के कारण इसकी आवश्यकता पड़ी थी। इस कारण बिना शोधित मलजल गंगा में जा रहा था। नगवा पंपिंग स्टेशन के सीवरफ्लो का डायवर्ट कर भगवानपुर ले जाया जाएगा।
पीएचसी : बड़े वर्ग को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा
शिलान्यास के क्रम में भरथरा में 2.19 करोड़ की लागत से पीएचसी बनाया जाना है। इससे आसपास के करीब 50 हजार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। लोगों को दूर जाने की जरूरत नहीं होगी।
फ्लोटिंग जेटी : पर्यटकों को मिलेगी सुविधा
पर्यटकों विशेष रूप से महिलाओं के लिए गंगा स्नान को सुविधाजनक बनाने के लिए 99 लाख रुपये की लागत से दशाश्वमेध घाट पर फ्लोटिंग जेटी और चेंजिंग रूम का निर्माण होगा। इससे सुरक्षित रूप से स्नान की सुविधा मिल सकेगी।
लोकार्पण होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
सोलर पावर प्लांट: अब आपूर्ति में बाधा नहीं बनेगी बिजली
पेयजल स्टेशन पर प्रदेश का सबसे बड़ा दो मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भेलूपुर में लगकर तैयार है। प्लांट पर कुल 17.24 करोड़ खर्च हुए हैं। इससे जलकल को प्रतिमाह नब्बे लाख रुपये की बचत होगी। लगभग इस क्षेत्र के पांच लाख से ऊपर की आबादी को इससे पेयजल आपूर्ति होती है। अब बिजली कटने से आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी।
जवानों को अब परिसर में ही शादी ब्याह को मिला स्थान
34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर में 300 व्यक्तियों की क्षमता वाला मल्टी परपज हाल तैयार है। इस पर कुल 2.64 करोड़ खर्च हुआ है। इसका नाम पिनाक मंडपम रखा गया है। जवानों को शादी ब्याह समेत अन्य कार्यक्रम के लिए अब दूर नहीं जाना होगा। क्षेत्रीय लोग भी तय शुल्क अदा कर इस मंडपम में अपने छोटे- छोटे कार्यक्रम कर सकेंगे।
पुलिस को मिला बैरक व विवेचना कक्ष
थाना फूलपुर परिसर में 1.33 करोड़ खर्च कर बैरक व विवेचना कक्ष का निर्माण पूरा कराया गया है। इसके निर्माण से अब इस थाने पर तैनात कर्मियों को कार्य करने में सहूलियत मिलेगी।
बड़ागांव पुलिस को बैरक व विवेचना कक्ष
बड़ागांव पुलिस स्टेशन पर बैरक व विवेचना कक्ष बनकर तैयार है। इस पर कुल 1.16 करोड़ खर्च हुए हैं। इसके निर्माण से पुलिस के कामकाज आसान होंगे।
सुंदर व सुविधाओं से लैस हुआ इंडस्ट्रीयल स्टेट
चांदपुर-महेशपुर इंडस्ट्रीयल स्टेट में 4.94 करोड़ की लागत से अवस्थापना सुविधा के साथ सुंदरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। सड़क, सीवेज आदि सुविधाएं अब इस क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने वालों को मिल सकेगी।
फल-सब्जी निर्यात हो जाएगा आसान
करखियांव में 15.78 करोड़ की लागत से तैयार एकीकृत पैक हाउस में फल और सब्जियों की छटाई, स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। फलों और सब्जियों को संरक्षण मिल सकेगा। विशेष रूप से विदेशों को निर्यात बढ़ेगा। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सकेगा।
वीवीआइपी को मिलेगा पर्याप्त स्थान
पुराना सर्किट हाउस निष्प्रयोज्य हो चुका है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम निर्माण, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के कारण वीवीआइपी का काशी में दबाव काफी बढ़ा है। इसे देखते हुए एक नए भवन की जरूरत थी। नए भवन में तीन सूट और 11 कमरे इस लोड को काफी कम करेगा। इस पर नौ करोड़ की लागत आई है।
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मिलेगी पब्लिक स्कूल की सुविधा
प्रधानमंत्री 2.99 करोड़ की लागत से राजघाट व 1.84 करोड़ की लागत से महमूरगंज प्राथमिक स्कूल के पुनर्विकास का लोकार्पण करेंगे। इससे आसपास के बच्चों को परिषदीय स्कूल में कान्वेंट स्कूल की तरह की सुविधा मिलेगी।
450 किलोमीटर तक होगी विमानों की निगरानी
बाबतपुर में 28.23 करोड़ से एटीसी टावर का निर्माण किया गया है। वर्तमान में मौजूद एटीसी टावर की समय सीमा समाप्त हो गई है। इसकी क्षमता सिर्फ 250 किमी यानी लखनऊ तक ही विमानों की निगरानी की थी। नए टावर में नई मशीनें लगीं हैं। इसका दायरा चारों तरफ 450 किलोमीटर तक होगा। विमान के आवागमन में सुविधा होगी।
सारनाथ क्षेत्र में अब मुकम्मल स्वास्थ्य सुविधा
सारनाथ में 6.73 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो चुका है। इस क्षेत्र के लोगों के साथ ही आने वाले पर्यटकों को अब मुकम्मल स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।
The Review
Narendra Modi
Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 मार्च को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान से काशी को 1779.66 करोड़ की सौगात देंगे।
Discussion about this post