बीएनपी न्यूज डेस्क। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे तरह चुनावी मोड में है। जैसे जैसे प्रथम चरण का चुनाव नजदीक आ रहा है भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के ताबडतोब दौरे शुरु हो गये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2 फरवरी को वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधे रुबरु होंगे। पीएम पूर्वान्ह 11 बजे प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओ के भाजपा कार्यकर्ताओं को “आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर संबोधित करेंगे।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि काशी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 16 संगठनात्मक जिलो की 71 विधानसभाओं में पीएम मोदी के संबोधन को सुनने की तैयारी पुरी हो चुकी है। इस क्रम में वाराणसी जिले की सभी आठों विधान सभाओं के कार्यक्रम स्थल के चयन के साथ ही कार्यक्रम प्रमुखों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि वाराणसी जिले की पांचो विधानसभाओ के कार्यक्रम स्थल के साथ ही कार्यक्रम प्रमुख बनाए गये है। रोहनियाँ विधानसभा में यह कार्यक्रम पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने आयोजित किया गया है इसके लिए कार्यक्रम प्रमुख वीरेंद्र आर्य एवं अरविंद सिंह बनाए गये है। इसी तरह सेवापुरी विघानसभा में यह कार्यक्रम सरदार पटेल की मूर्ति के पास पुरे बरियारपुर में आयोजित किया गया है इसके कार्यक्रम प्रमुख अरविंद पटेल एवं अभिषेक दुबे बनाए गये है। इसी क्रम में शिवपुर विधानसभा में यह कार्यक्रम गौराबाजार, चिरईगांव में आयोजित किया गया है इसके लिए कार्यक्रम प्रमुख पंकज त्रिपाठी एवं अभय प्रजापति बनाए गये है। इसी क्रम में अजगर विधानसभा में होने वाला कार्यक्रम संतोष पाठक उर्फ रमेश जी के पारिसर में ग्राम जमुनीपुर, पोस्ट राजापुर, चोलापुर में आयोजित किया गया है इसका कार्यक्रम प्रमुख अंजनी नंदन पांडेय एवं श्रीनिकेतन मिश्रा को बनाया गया है। इसी क्रम में पिंडरा विधानसभा में होने वाला कार्यक्रम बलदेव डिग्री कालेज, बडागांव में आयोजित किया गया है इसका कार्यक्रम प्रमुख शैलेष पांडेय को बनाया गया है।
महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय ने बताया कि कैंट विघानसभा में यह कार्यक्रम महमूरगंज स्थित सगुन लान में आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम का प्रमुख अभिषेक मिश्रा को बनाया गया है, इसी क्रम में उत्तरी विधानसभा में होने वाला कार्यक्रम नाटी इमली स्थित गणेश मंडपम में आयोजित किया गया है इसके लिए जगदीश त्रिपाठी को कार्यक्रम प्रमुख बनाया गया है। इसी क्रम में दक्षिणी विघानसभा में होने वाला कार्यक्रम मुकीमगंज स्थित शंकर सरदार के बाडे में आयोजित किया गया है इसके लिए कार्यक्रम प्रमुख आलोक श्रीवास्तव को बनाया गया है। भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि कोविड को देखते हुए विधान सभाओं में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चुनाव आयोग की गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा।
Discussion about this post