BNP NEWS DESK। Aircraft for Maha Kumbh महाकुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालु आएंगे। प्रोटोकाल के बीच वीवीआइपी, विदेशी मेहमानों के 200 से अधिक चार्टर्ड विमान या विशेष विमान उतरेंगे, लेकिन इतने विमानों के उतरने की जगह प्रयागराज एयरपोर्ट पर नहीं है। यहां अभी एक साथ सिर्फ 15 बड़े विमान खड़े हो सकते हैं।
Aircraft for Maha Kumbh पार्किंग के लिए पट्टी विकसित की जा रही है। कुंभ के दौरान विमानन कंपनियों की उड़ानों की संख्या भी बढ़ जाएगी। एेसे में नियमित उड़ानों के अलावा विशेष विमानों को पार्क करने की समस्या सामने आएगी। ऐसे में प्रयागराज के आसपास के एयरपोर्ट को विमान पार्किंग के लिए तैयार किया जाएगा।
एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने चार राज्यों के 11 एयरपोर्ट्स से पार्किंग के लिए रिपोर्ट मांगी है। अभी इन्हीं एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग होगी। आवश्यकता पड़ी तो दायरा और विस्तृत किया जाएगा। जिन एयरपोर्ट पर विमानों को पार्क किया जाएगा, इसमें लखनऊ (200 किमी), कानपुर (200 किमी), चित्रकूट (134), वाराणसी (120 किमी), कुशीनगर (353 किमी), गोरखपुर (297 किमी), गया (358 किमी), खजुराहो (575 किमी), जबलपुर (369 किमी), भोपाल (677 किमी), देवघर (572 किमी) एयरपोर्ट शामिल हैं।
सभी एयरपोर्ट अपने यहां पार्किंग की स्थिति और दैनिक आवागमन के बीच कितने विमानों को पार्क किया जा सकेगा, इसकी विस्तृत रिपोर्ट भेजेंगे। इसके बाद उड्डयन मंत्रालय को यह रिपोर्ट भेजी जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने हाल ही में प्रयागराज एयरपोर्ट का दौरा कर यहां विमानों की पार्किंग की पूरी रिपोर्ट देखी थी। उन्होंने पार्किंग एरिया का भी निरीक्षण किया था।
चित्रकूट एयरपोर्ट निभाएगा अहम जिम्मेदारी
चित्रकूट एयरपोर्ट का उपयोग सबसे अहम होगा। इसे इमरजेंसी पार्किंग के लिए रिजर्व रखा जाएगा। चित्रकूट जिले के देवांगना में स्थित एयरपोर्ट पर पार्किंग की रिपोर्ट पहले ही एयरपोर्ट अथारिटी ने मंत्रालय को भेज दी है और इस पर सहमति भी बन गई है। इसके अलावा प्रयागराज के सबसे नजदीकी जिले वाराणसी, लखनऊ व कानपुर में सर्वाधिक पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
Discussion about this post