BNP NEWS DESK। Varanasi Municipal Corporation वाराणसी नगर निगम सदन की बैठक सोमवार को टाउनहॉल में हुई। हालांकि ये बैठक हंगामे की भेंट चढ़ी। बैठक के दौरान सदन में गणेशपुर सपा पार्षद संदीप यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के मामले में हंगामा हो गया।
दरअसल, सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए पार्षद के खिलाफ कार्य करा रहे संबंधित ठेकेदार द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। मेयर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शुरू हुई इस बैठक में शहर के विकास की रूपरेखा तय की गई।
इस बैठक के लिए सभी पार्षदों से प्रस्ताव मांगे गए थे। बैठक में सड़क, सीवर, पेयजल, सफाई, सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण आदि से जुड़े मुद्दे उठाए गए।
Discussion about this post